दिल्लीः धमाकों की साजिश नाकाम, आईएस मॉड्यूल से जुड़े तीन संदिग्ध आईईडी के साथ गिरफ्तारः पुलिस


आईईडी के साथ गिरफ्तारः पुलिस दिल्ली पुलिस के मुताबिक, संदिग्धों को असम के गोलपारा से गिरफ्तार किया गया, तीनों संदिग्ध असम के बाद दिल्ली में भी धमाके की योजना बना रहे थे


एजेंसी 


नई दिल्ली। पुलिस की स्पेशल सेल ने माड्यूल से ताल्लुक रखते हैं। तीनों सोमवार को बड़ी सफलता हासिल की। गोलपारा में चल रहे एक मेले में आईईडी डीसीपी प्रमोद कुशवाह ने बताया कि ब्लास्ट की योजना बना रहे थे। इसके तीन संदिग्धों को असम के गोलपारा से बाद ऐसा ही धमाका दिल्ली में भी करने आईईडी (विस्फोटक) के साथ पकड़ा की योजना थी। ऐसा लगता है कि यह गया। तीनों के नाम इस्लाम, रंजीत अली समूह इन लोगों ने खुद बनाया है। बाकी और जमाल बताए गए हैं। जानकारी इन लोगों से पूछताछ किए डीसीपी कुशवाह ने बताया कि जाने के बाद ही सामने आ पाएगी।


Comments

Popular posts from this blog

जुलाई 2025 से लेकर नवंबर 2025 तक एस्ट्रोलॉजर दिलीप नाहटा द्वारा लिखी गई भविष्यवाणीयां

जानिए छिपकली से जुड़े शगुन-अपशगुन को

जानिए नहाने के साबुन का किस्मत कनेक्शन--पंडित दयानंद शास्त्री