घुटने में असहनीय दर्द देता है पटेला डिस्लोकेशन


डिस्लोकेशन एक सामान्य चोट है कैप अपनी जगह से हट जाती है। डा शर्मा ने बताया कि ऑर्थोस्कोपी जो आमतौर पर लगती रहती है। इसके अलावा जांघों की कमजोर सर्जरी द्वारा मामूली चीरे से मरीज असामान्य लेकिन जब हम इस चोट को मांसपेशियां, गलत स्ट्रेचिंग करने से के लिगामेंट की रिपेयरिंग की जाती लापरवाही में लेते हैं और पहलवान भी पैटेला डिस्कोलेशन हो सकता है। चोट की सही स्थिति जानने के से ठीक कराने की कोशिश करते हैं है। एक बार यह चोट लगने के बाद लिए सीटी स्कैन, एक्स-रे या तो इसके परिणाम और बिगड़ जाते मरीज को बहुत तेज दर्द होता है और एमआरआई की जांच भी करवाई हैं व मरीज के लिए तकलीफ बढ़ वह अपना पैर मोडने में भी असमर्थ जा सकती है। डॉक्टर इलाज के जाती है। हो जाता है, घुटने के आस-पास दौरान मरीज को अपनी गतिविधि कार्यालय संवाददाता जगह से खिसक जाती सूजन आ जाती है, घुटने में अकडन कम से कम करने की सलाह देते आ जाती है। ऐसे में जल्द से जल्द हैं जिससे घुटने पर बिल्कुल भी जयपुर। हमारे शरीर का सारा वजन उसका उपचार शुरू कराने के लिए दबाव न पड़े। उपचार के बाद घुटनों के जोड़ों पर होता है। हम शैल्बी हास्पीटल के सीनियर डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। मरीज पहले की तरह अपनी आमतौर पर दिन में कई बार ऐसी ऑर्थोस्कोपी सर्जन और स्पोर्ट्स शॉोस्कोपीयरीसे सामान्य गतिविधियां कर सकता है। गतिविधि कर देते हैं जिसका दबाव इंजरी विशेषज्ञ डॉ. सिद्धार्थ शर्मा ने यह है लक्षण -- हमारे घुटनों पर ज्यादा पड़ जाता है। बताया कि घुटने पर सीधे लगने बेहतर है परिणाम ऐसे में किसी गलत गतिविधि या वाली चोट, कोई गलत गतिविधि, आमतौर पर इसका उपचार - घुटने में तेज दर्द व सूजन होना किसी तरह की चोट से हमारे घुटने हॉकी, फुटबॉल, बैडमिंटन जैसे उचित फीजियोथैरेपी और दवाओं - घुटने को मोडने में आवाज के आगे लगी कवचनमा हड्डी खेल के दौरान अचानक से शरीर से किया जाता है। लेकिन चोट आना खिसक जाती है जिससे मरीज को की स्थिति को बदलने के दौरान ज्यादा होने पर इसकी सर्जरी भी . जोड़ का अपनी जगह से असहनीय दर्द होता है। यह पटेला घुटनों पर दबाव पड़ने के कारण नी- की जा सकती है।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे