लोगों के जीवन को बेहतर कर रही प्लास्टिक सर्जरी


जयपुर। चाहे व्यक्तित्व निखारना हो या शरीर में दिखने वाली किसी कमी को दूर करना, प्लास्टिक सर्जरी लोगों के जीवन को काफी बेहतर बना दिया प्लास्टिक सर्जरी बॉडी के किसी विशेष अंग तंत्र जुड़ी हुई नहीं है। प्लास्टिक सर्जन सिर से लेकर पैर तक शरीर के हर कोने में सर्जरी करते हैं। लोगों का मानना है कि यह सिर्फ सुंदर बनाने का ही काम करती जबकि प्लास्टिक सर्जरी रोड एक्सीडेंट कैंसर जैसी जबकि प्लास्टिक सर्जरी रोड एक्सीडेंट, कैंसर जैसी गंभीर इलाज में भी काम आती है। दो तरह की होती है प्लास्टिक सर्जरी: नारायणा हॉस्पिटल के प्लास्टिक सर्जन डॉ. सुनीश गोयल बताया कि कि प्लास्टिक सर्जरी के दो प्रमुख क्षेत्र एस्थेटिक या कॉस्मेटिक सर्जरी और रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी हैं। कॉस्मेटिक या एस्थेटिक सर्जरी आमतौर पर शरीर के दाग, धब्बे, झुर्रियां, कोई विकृति, या सुंदरता निखारने के लिए की जाती है। जबकि रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी में एक्सीडेंट में हुए घावों या कैंसर जैसी बड़ी सर्जरी के बाद हुए निशानों या बिगड़ी शारीरिक संरचना को ठीक करने के लिए किया जाता है।


गाइनेकोमास्टिया : पुरुषों में बड़े स्तन की समस्या को प्लास्टिक सर्जरी से ठीक किया जा सकता है। लिपोसक्शन द्वारा चबी निकाल ली जाती है और एंडोस्कोपी की सहायता से छोटा चीरा लगाकर प्रभावित जगह बढ़ेग्लैंड्यूलर टिश्यु छांट दिए जाते हैं। राइनोप्लास्टी : राइनोप्लास्टी एक कास्मेटिक सर्जरी है जिसमें नाक को नया आकार और रूप दिया जाता है। राइनोप्लास्टी के जरिए खूबसूरत नाक पा सकते हैं। राइनोप्लास्टी में नाक के चौड़ होने, चपटी, मोटी, छोटी, लंबी और सभी प्रकार की कमियों को दूर किया जा सकता है। चेहरे पर निशान : प्राकृतिक रूप से, बीमारी के कारण, चोट या सर्जरी से कई तरह निशान पड़ते हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है।


कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट द्वारा आसानी से ठीक किया जा सकता है और जीवन आत्म विश्वास के साथ व्यतीत किया जा सकता है। हायड्राफेशियल : चेहरे की चमक बढ़ाने और हेल्दी बनाने के लिए यह एक तकनीक आधारित ट्रीटमेंट प्लान है। अपने नाम के अनुरूप यह ट्रीटमेंट स्किन में नमी बनाए रखने के साथ-साथ एंटीऑक्सीडेंट्स तथा पोषक तत्व भी पहंचाता है। यह स्किन केयर के क्षेत्र में नई सौगात है। यह लिक्विड बेस्ड एक्सफोलिएशन है। हेयर ट्रांसप्लांट या रिमूवल : डॉ सुनीश गोयल बताते हैं कि, हेयर ट्रांसप्लांट एक सर्जिकल प्रक्रिया है जिसमें सिर के पीछे और दाढ़ी से बाल लेकर सिर के गंज वाले स्थान पर लगाए जाते हैं। इन बालों को परिपक्व होने में तीन से चार महीने जिम्मेदारका समय लगता है। उसके बाद सिर के प्रभावित हिस्से पर प्राकृतिक बाल बढने लगते हैं। वहीं शरीर पर अनचाहे बालों को हटाने के लिए लेजर हेयर रिमूवल प्रयोग किया जाता है।


ब्रेस्ट सर्जरी : किसी भी नारी के सौंदर्य में ब्रेस्ट की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। अगर महिला को ब्रेस्ट के आकार से संबंधित समस्या हो तो वह उसके आत्मविश्वास को भी प्रभावित करती है। लेकिन अब ब्रेस्ट की एनलार्जमेंट या रिडक्शन सर्जरी की जा सकती है जिसमें आकार को बढ़ाया या घटाया जा सकता है।


Comments

Popular posts from this blog

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को बंपर सीटें

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे