समाज में अच्छे परिवर्तन लाने होंगे -पूनिया   शिक्षा विभाग ने किया सेमिनार का आयोजन  


जयपुर, श्री बालाजी पीजी महाविद्यालय के बीएससी, बी एड विभाग में एजुकेशन फॉर चेंजिंग सोसाइटी पर सेमिनार का आयोजन किया गया। इसके मुख्य अतिथि डॉ कुलदीप मिश्रा, उप रजिस्ट्रार यूनिवर्सिटी ऑफ  राजस्थान ने समाज पर शिक्षा के प्रभावों को व्यक्त करते हुए अपने विचार सभी श्रोताओं से साझा किए।



कार्यक्रम की मुख्य वक्ता प्रोफेसर डॉक्टर यदु शर्मा पूर्व डीन फैकल्टी ऑफ एजुकेशन राजस्थान विश्वविद्यालय प्राचार्य वह टीटी कॉलेज सांगानेर, जयपुर प्रोफेसर डॉ सुनीता भार्गव प्राचार्य संजय टीटी कॉलेज जयपुर, तथा डॉ भारती शर्मा एसोसिएट प्रोफेसर बियानी गर्ल्स बी एड कॉलेज जयपुर रहे।



इन्होंने सेमिनार के दौरान शिक्षा के प्रभावों को समाज पर दर्शाया यह भी बताया कि कैसे शिक्षा के माध्यम से समाज में बदलाव लाया जा सकता है। इसमें बीएससी बीएड विभाग के सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया। संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर जगदीश पूनिया ने सभी छात्र छात्राओं को शिक्षा को बढ़ावा देने समाज में अच्छे परिवर्तन लाने हेतु प्रोत्साहित किया। प्राचार्य डॉक्टर हरिसिंह ने सभी अतिथि एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया , तथा सभी छात्र छात्राओं को बधाई दी मैं इस तरह के कार्यक्रम नियमित आयोजित करने की अपील की। संयोजक डॉ सीमा दायमा ने इसकी महत्वता पर प्रकाश डालते हुए इनकी सब थीम की उपयोगिता के बारे में बताया।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा