शिवधाम सोसाइटी ने लॉक डाउन को कर्फ्यू मानते हुए कॉलोनी के सभी गेट बंद किए
*शिव धाम सोसाइटी ने* *लाकडाउन* *को कर्फ्यू* *मानते हुए कॉलोनी के सभी* *गेट बंद किए ।*
जयपुर ,25 मार्च ।सांगानेर प्रताप नगर सेक्टर 6स्थित शिव धाम सोसाइटी ने लॉक डाउन को स्व प्रेरणा कर्फ्यू मानकर कॉलोनी के सभी दरवाजे बंद कर आवागमन पर रोक लगाई।
राजस्थान सतर्क है को ध्यान में रखते हुए सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी कविता जोशी ने शिव धाम सोसाइटी के 153 मकानों की कॉलोनी के निवासियों के साथ व्हाट्सएप के माध्यम से विचार विमर्श कर कोरोना वायरस से बचने एवं रोकथाम के लिए कॉलोनी में प्रवेश करने वाले सभी दरवाजों को बंद कर दिया है जिससे विशेष परिस्थिति के अलावा अनावश्यक रूप से कोई भी अपने घर से बाहर नहीं आ जा सकेगा। कॉलोनी की महिलाओं ने भी सभी को घर पर रहने की अपील करते हुए कहा कि यदि अनावश्यक रूप से घर से बाहर जाएंगे तो वह किचन लॉक डाउन कर देंगी । सभी ने महिलाओं की इस बात का समर्थन करते हुए सहमति प्रदान कर कोरोना वायरस को हराने के लिए घरों से नहीं निकलने का फैसला किया तथा व्हाट्सएप से संपर्क रखते हुए आपसी भाईचारे कोबढ़ावा दिया। सभी कलोनीवासी एक-दूसरे की जरूरतों का भी ध्यान रख हर संभव मदद करने के लिए तत्पर है।
शिव धाम सोसाइटी के लोग समाज व सरकार के साथ हर कदम कोरोनावायरस की रेस में जीतने के लिए अपने घरों में रुके हुए हैं ।एक सच्चे भारतीय नागरिक का धर्म निभाते हुए कोरोना वायरस की चैन को तोड़ने के लिए व्हाट्सएप से संपर्क रखते हुए ,आपसी मेल मिलाप से दूरी बनाए हुए हैं ।
कॉलोनी में स्थित शिव मंदिर में अनावश्यक रुप से लोगों को आने जाने से रोकते हुए मंदिर में केवल सुबह-शाम पुजारी को पूजा अर्चना के लिए मंदिर खोलने के लिए पाबंद किया है ।जिससे कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सकेगा।
सामाजिक मेल मिलाप और भीड़ से बचने के लिए सोसाइटी की कोर टीम के सदस्य एम के शर्मा, सूरज अग्रवाल ,गिरीश भाटिया, आशीष शर्मा ,सुरेंद्र कुलश्रेष्ठ ,महेश,प्रतीक जैन ,सीपी सिंह ,एलसी राघव, बृजेश वर्मा ,ओपी शर्मा ,महेंद्र मीणा, दामोदर सिंह शेखावत ने व्हाट्सएप के जरिए सर्वसम्मति से यह सराहनीय कदम उठाया है।
Comments