मानवाधिकार संगठन ने रॉयल सिटी में मनाया 15 अगस्त

मानवाधिकार संगठन ने रॉयल सिटी में मनाया 15 अगस्त जयपुर-राष्ट्रीय मानवाधिकार संघटन झोटवाड़ा विधानसभा जयपुर ईकाई द्वारा 15 अगस्त- 74वा स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण समारोह शनिवार को रॉयल सिटी सामुदायिक केंद्र माचवा जयपुर में शहीदो को नमन के साथ किया गया !*



जिसमें राष्ट्रीय मानवाधिकार संघटन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ.अनिल छीपा के निर्देशन में झोटवाड़ा विधानसभा इकाई जयपुर के अध्यक्ष सुरेश सिंह खांनडी एवं कॉलोनी के प्रमुख वृद्जन चंद्रप्रकाश शर्मा, राधेश्याम सिंघल, सुरेश आर्य, एवं युवा साथी समुन्द्र सिंह, पदम् सिंह शेखावत , संधीर मिश्रा, संजय सिंधी, खुशाल शर्मा , अमित सिंधी, सौरभ कपूर , दीपक शर्मा, मुकेश गर्ग, मनोज, रामरतन, माहि , गायत्री ,ममता गर्ग , आरव एवं राष्ट्रीय मानवाधिकार संघटन झोटवाड़ा विधानसभा जयपुर ईकाई के समस्त कार्यकारणी उपाध्यक्ष- नरेंद्र सिंह हाडा (सामाजिक), महेश कुमावत ( वित्त-उपाध्यक्ष ), विजय कुमावत (न्याय -उपाध्यक्ष), रिंकू कुमावत ( राजनीति-उपाध्यक्ष), निशा कपूर ( संस्कृति- उपाध्यक्ष), महासचिव शैलेन्द्र सिंह आसोलिया, जीतेश शेखावत (वित्-सचिव ), महावीर सिंह राठौर - कोषाध्यक्ष, राहुल जैमन मीडिया प्रभारी एवं क्षेत्र प्रभारी मालू राम प्रजापत एवं समस्त जन समुदाय की उपस्थिति में मनाया गया ! 


 कार्येक्रम में ध्वजारोहण समारोह के पश्यात, प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान, श्री कृष्ण जन्मास्टमी में नृत्ये एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, दही हांड़ी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट स्थान पाने वाले होनहार बच्चों को पारितोषिक एवं सम्मान पत्र देकर हौसला बढ़ाया ! तत्पश्यात संस्था के सचिव शैलेन्द्र सिंह आसोलिया एवं संस्कृति उपाध्यक्ष निशा कपूर ने स्वतंत्रता दिवस पर द्वारा राष्ट्रीय मानवाधिकार संघटन के कार्य कलापो, उदेश्ये, विचारो से अवगत कराया ! साथ ही अध्यक्ष - सुरेश सिंह खानड़ी ने स्वतंत्रता दिवस की शुकमनायो के साथ आने वाले समय में राष्ट्रीय मानवाधिकार संघटन -झोटवाड़ा विधानसभा जयपुर ईकाई के रूप रेखा बताई जिसमे प्रमुख रूप से शिक्षा , रक्तदान, महिला प्रोत्साहन, पर कार्य में गति दी जायगी !


कार्यक्रम में राज्य सरकार द्वारा दिए गए कोविद 19 के समस्त नियमो का पालन एव्म सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य रखा गया !कार्यक्रम के पश्यात गणमान्य अथितियो एवं जन समुदाय को सम्मान पत्र देकर राष्ट्रीय मानवाधिकार संघटन - झोटवाड़ा विधानसभा ईकाई दवारा धन्यवाद दिया गया !


  


 


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे