कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ

कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ


जयपुर 20 सितम्बर । स्वामी विवेकानंद युवा मंडल भैसावा द्वारा  कबड्डी प्रतियोगिता का  का उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर सांभर ब्लॉक राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक व कार्यक्रम संयोजक रामप्रसाद स्वामी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आशुसिंह सुरपुरा विशिष्ट अतिथि बीएल यादव, बीएल कुड़ी, रामस्वरूप कुड़ी, बंशीधर पूनिया, बनवारी शर्मा, कमलेश कुड़ी, और अविनाश चौधरी थे और इस अवसर पर उद्घाटन मैच गोविंदपुरा व आजाद क्लब के बीच खेला गया।                                                  जिसमें गोविंदपुरा विजेता रहा इस अवसर पर आशु सिंह सुरपुरा ने कहा की खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए खेलों से भाईचारा बढ़ता है और कोरोना जैसी गंभीर बीमारी से लड़ने के लिए खेल और योग बहुत जरूरी है व आसुसिंह सुरपुरा ने युवा मंडल की प्रसन्नता करते हुये कहाँ की युवा मंडल के माध्यम से समय समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करवाते रहना चाहिए ताकि युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए उचित मंच मिल सके वही कार्यक्रम संयोजक राम प्रसाद स्वामी ने कहां खेलों से एक नए समाज का विकास होता है समाज में भाईचारा बढ़ता है शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है जिससे मनुष्य स्वस्थ रहता है इस अवसर पर आए हुए सभी अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त किये व युवा मंडल सभी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।.                                          इस अवसर पर सीताराम कुड़ी, सीताराम घोसल्या, बाबूलाल दादरवाल, ओम सिंह राजावत, हिम्मत सिंह, रिसपाल चौधरी, बिट्टू बना, विक्की काजला, संदीप सिंह, मोनू कौशिक, संजय अग्रवाल, रामप्रसाद कुड़ी, कालूराम कुड़ी, सुनील वर्मा  नरेंद्र शर्मा, एवं कपिल सोनी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे