मंसूरी समाज की सेवाएं  पूरी मानवता के लिए -  यूनुस मंसूरी

 मंसूरी समाज की सेवाएं  पूरी मानवता के लिए -  यूनुस मंसूरी



नई दिल्ली 16 सितम्बर। मंसूरी समाज में शिक्षा के उचित प्रचार प्रसार और आपसी सद्भाव मेल मिलाप के भावनाओं को बनाए रखने के साथ-साथ समाज के बुद्धिजीवियों और युवा वर्ग के बीच अच्छे ताल में और बेहतर ढंग से अपने अपने क्षेत्र में समाज सेवा के माध्यम से सामाजिक दूरी को पाटने और प्यार मोहब्बत को परवान चढ़ाने के काम में जी जान से जुटे मंसूरी समाज के साथ-साथ अन्य समाज के लोगों को भी राष्ट्रीय मंसूरी समाज कि दिल्ली प्रदेश इकाई के प्रदेश कार्यालय पर सम्मानित किया गया।याद रहे इस मौके पर संगठन को और अधिक गतिशील बनाने के मकसद से बड़े पैमाने पर पदाधिकारियों की नियुक्तियां और कुछ पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए गए।


     इस मौके पर संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष यूनुस मंसूरी  ने कार्यालय में मौजूद संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकताओं को मुखातिब करते हुए कहा कि आप सभी साथियों ने जिस लगन और आत्मीयता के साथ मिलकर संगठन के प्रचार प्रसार के साथ-साथ बड़ी संख्या में समाज के लोगों को अपने साथ जोड़ कर चलने के लिए तैयार किया है उसके लिए मैं आपको मुबारकबाद देता हूं। अपनी बात आगे जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि जिस लगन के साथ आपने संगठन को विस्तार देने और समाज को अपने साथ लेकर चलने की तैयारी कर रहे हैं वह एक शुभ लक्षण है मेरा पूरा यकीन है इससे मंसूरी समाज में नई चेतना और जागृति पैदा होगी।


      इस मौके पर दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष इसाक मंसूरी साहब ने मौजूद सभी साथियों को संगठन की नीतियों सिद्धांतों से अवगत कराते हुए सभी से एकजुट होकर चलने का आह्वान किया। अपने संबोधन में श्री मंसूरी ने नव आगुंतक सदस्यों और नवनियुक्त पदाधिकारियों का आवाहन किया कि समाज की भलाई उन्नति के लिए आप अपने सुझाव संस्था के सामने रखने के साथ-साथ संगठन द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारियों को ईमानदारी और लगन के साथ निभाए।उन्होंने कहा इसमें आपकी हमारी और संगठन की भलाई होगी।


       इस मौके पर संगठन के सरपरस्त हाजी निजामुद्दीन मंसूरी ,अमीर हसन मंसूरी अध्यक्ष नार्थ ईस्ट नॉर्थ दिल्ली، प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रभारी मास्टर इसाक साहब मंसूरी को समाज की अच्छी खिदमत और आपसी सद्भाव को बनाए रखने के महत्वपूर्ण योगदान के लिए मोमेंटो और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इनके साथ साथ नसीम मंसूरी को प्रभारी साउथ दिल्ली, रियाजुद्दीन मंसूरी को प्रभारी वेस्ट दिल्ली, साजिद मंसूरी को आईटी दिल्ली प्रभारी, रिजवान मंसूरी को विधि सलाहकार दिल्ली प्रदेश, नौशाद मंसूरी को ईस्ट दिल्ली प्रभारी तो ए एम ई लाईव न्यूज़ ग्रुप के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर और अनेकता में एकता समाचार पत्र के संपादक मौहम्मद अहमद तैली को मीडिया प्रभारी दिल्ली प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपी गई। कार्यक्रम में मंसूरी समाज के साथ-साथ क्षेत्र के अनेक जाने-माने गणमान्य व्यक्तियों ने भी हिस्सा लिया और संगठन की कामयाबी के लिए दुआएं दी, तथा भविष्य में अपनी ओर से रचनात्मक कार्य विशेषकर आपसी सद्भाव और अनेकता में एकता वाली छवि को मजबूत करने में अपना पूर्ण आश्वासन और सहयोग देने का वादा किया।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे