यूथ पीस फाउण्डेशन ने शुरू किया बालिका स्वास्थ्य जागरूकता अभियान

यूथ पीस फाउण्डेशन ने शुरू किया बालिका स्वास्थ्य जागरूकता अभियान


जयपुर l अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर  यूथ पीस फाउण्डेशन की टीम द्वारा जयपुर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, लाखना में बालिका स्वास्थ्य जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई| इस अभियान के तहत माहवारी प्रबंधन के विषय में छात्राओं को एनीमेटेड वीडियो तथा इस विषय पर आधारित इंटरेक्शन द्वारा जागरूक किया गया। साथ ही प्रत्येक छात्रा को सेनेटरी पैड तथा वॉशेबल मास्क के पैकेट वितरित किए गए। स्कूल की शिक्षिकाओं तथा प्रिंसिपल द्वारा संस्था को धन्यवाद देते हुए, समय-समय पर आने तथा बच्चियों को व्यक्तिगत स्वास्थ्य के लिए जागरूक करने के लिए निमंत्रण भी दिया। 


यह अभियान विभिन्न चरणों में पूरे देश में चलाया जाएगा, ताकि बच्चियां अपने स्वास्थ्य का अच्छी तरह ख्याल रख सकें तथा एक स्वस्थ महिला के रूप में उनका विकास हो| टीम द्वारा आयोजित, जूम वेबिनार से 190+ महिलाएं जुड़ीं तथा उन्हें अपना महत्व समझने के लिये प्रेरित किया गया। इस कार्यक्रम में डाॅ. सुनीता मल्हान जी ने भी शिरकत की तथा लोगों को मोटिवेट किया। प्रतिभागियों द्वारा इस कार्यक्रम को बहुत सराहा गया। 


यूथ पीस फाउंडेशन एक अलाभकारी संस्था है, जिसका उद्देश्य समाज में मानवता व शांति की संस्कृति का विकास करते हुए लोगों में सकारात्मक बदलाव लाना है| अपने उद्देश्यों को पूरा करने के लिए संस्था द्वारा नियमित रूप से विभिन्न  गतिविधियां आयोजित की जाती हैं|

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा