खाटूश्याम जी मेले में भगदड़, तीन महिला श्रद्धालुओ की मौत

 खाटूश्याम जी मेले में भगदड़, तीन महिला श्रद्धालुओ की मौत 


सीकर। खाटूश्याम जी के मासिक मेले में आज सवेरे भगदड़ मच जाने से तीन महिला श्रद्धालुओं की मौत और 3 महिलाएं गंभीर घायल हो गई। घायल महिलाओं को उपचार के लिए जयपुर रेफर किया गया। जबकि कुछ घायल श्रद्धालुओं को खाटूश्याम जी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कर उन्हें छुट्टी दे दी गई है। 


घटना सुबह 5:20 की है।आज एकादशी का पर्व होने से खाटू में लाखों की भीड़ पिछले 2 दिन से जमा है। आज जब सुबह-सुबह मंदिर प्रशासन ने दर्शन के लिए गेट खोला तो भगदड़ मच गई और 3 महिलाएं उसके नीचे दब जाने से उनकी मौत हो गई। 


हादसे के बाद खाटू श्याम मंदिर परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। परिजन एक दूसरे के बारे में जानकारी लेने में लगे रहे। अभी भी इस हादसे को लेकर खाटू में सन्नाटा छाया हुआ है।

 उपखंड प्रशासन का प्राथमिक स्तर पर आया बयान

कहा- "नहीं हुई किसी प्रकार की भगदड़"

मंदिर का गेट खोलते समय गिर गई थी वहां खड़ी महिला

महिला के परिजनों ने प्रशासन को बताया

कहा- वृद्ध महिला थी हार्ट की मरीज

जैसे ही गेट खोला गया उस महिला के साथ दो और लोग गिर गए

हादसे में महिला समेत तीन लोगों की हुई मौत

उपखंड प्रशासन का CCTV फुटेज देखने के बाद आया प्राथमिक बयान


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा