गौतम अडानी की भविष्यवाणी

 गौतम अडानी की  भविष्यवाणी, विश्व के टॉप अरबपतियों की सूची में नम्बर - 01 पर पहुंचेंगे -



       गुरु हस्ती भविष्यवाणी लैब ने लिखी भविष्यवाणी 

            


 

ब्यावर । राजस्थान के अजमेर जिले में स्थित ब्यावर शहर के एस्ट्रोलॉजर एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ एवं शोधकर्ता दिलीप नाहटा के द्वारा बनाई गई ( गुरु हस्ती भविष्यवाणी लैब , पार्ट नम्बर - 01 ) से मिले आंकड़ों के अनुसार 2023 या 2024 में अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी विश्व के बड़े-बड़े दिग्गजों को पछाड़ते हुए दुनिया के पहले नम्बर के अरबपति बनकर ही रहेंगे । गौरतलब है कि फरवरी 2023 में गौतम अडानी पर जो आरोप प्रत्यारोप लगे हैं , उसके बाद से ही वें विश्वभर के अरबपतियों की सूची में से टॉप लिस्ट की सूची से लुढ़क करके टॉप 30 अरबपतियों की लिस्ट से भी बाहर हो चुके हैं । गौरतलब है कि ब्यावर शहर के एस्ट्रोलॉजर एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ एवं शोधकर्ता दिलीप नाहटा के द्वारा बनाई गई ( गुरु हस्ती भविष्यवाणी लैब , पार्ट नम्बर - 01 ) से मिले आंकड़ों के अनुसार अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी फिर से दुनिया भर के अरबपतियों की सूची में या तो 2023 में या फिर 2024 में नम्बर - 01 के अरबपति बनकर रहेंगे , ज्ञात रहे कि ( गुरु हस्ती भविष्यवाणी लैब , पार्ट नम्बर - 01 ) से मिले आंकड़ों के अनुसार उनका साम्राज्य अप्रैल 2023 से या मई 2023 से फिर से तेज गति से अचानक बढ़ता हुआ देखने को मिल सकता है । गौरतलब है कि ब्यावर के ज्योतिषी नाहटा ने यह भविष्यवाणी उस वक्त लिखी है जब अडानी ग्रुप का साम्राज्य हर किसी को डूबता हुआ नजर आ रहा है ।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा