निःशुल्क चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन

      निःशुल्क चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन   


जयपुर । श्रीमति स्वातिदेवी चैरिटेबल ट्रस्ट व शैल्बी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जाँच शिविर का सफल आयोजन किया गया ।


 इस परामर्श एवं जाँच शिविर में  विशेषज्ञों द्वारा नि: शुल्क स्वास्थय जाँच परामर्श दिया गया । ब्लड प्रेशर,ई.सी.जी,व बी एम डी ( हड्डियां व कैल्शियम की जांच ) की गई।


 इस अवसर पर वरिष्ठ प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुनीता चौधरी, वरिष्ठ एम डी फिजीशियन डॉ. निरंजन सिंह, मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ डॉ.अनुराग सिहाग एवं जोड़ प्रत्यारोपण व लिंगामेंट विशेषज्ञ डॉ.अमित मीणा ने अपनी सेवाएं दीं। 


श्रीमति स्वाति देवी चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक निशांत टंडन ने जानकारी दी कि बड़ी संख्या में लोगों ने शैल्बी अस्पताल पहुँच कर इस निशुल्क शिविर का लाभ उठाया। 


बड़ी संख्या में उपस्थित पत्रकारों के समूह को संबोधित करते हुए  देवेंद्र मोहन माथुर जज, कंज्यूमर कोर्ट 3 ने बताया कि उन्होंने स्वयं शिविर में उपस्थित रहकर व्यवस्था का जायज़ा लिया  और उन्होंने इस प्रयास की सराहना  की। 


ट्रस्ट के संस्थापक  निशांत टंडन ने पत्रकार शिव दयाल मिश्रा, डॉ इस्माईल,डॉ सुरेंद्र शर्मा, रतन सोनी, नीना कुमारी,ज्योति गुप्ता, शत्रुजय सिंह, हिमा अग्रवाल का माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह भेंट किया ।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा