डब्ल्यूपीएस ने मनाया सावन में लहरिया उत्सव
डब्ल्यूपीएस ने मनाया सावन में लहरियां उत्सव
जयपुर । वुमन पावर सोसायटी की ओर से होटल हयात पैलेस जयपुर मे सावन उत्सव मनाया गया। यह कार्यक्रम मुख्य अतिथि श्री मति अर्चना शर्मा राज्य मंत्री समाज कल्याण बोर्ड राजस्थान " के आतिथ्य में संपन्न हुआ ।
जिसमें वूमेन पावर सोसाइटी राजस्थान के प्रदेश संयोजक सन्तोष कुमार, सह संयोजक डॉक्टर ललिता वर्मा, श्याम बिहारी ,प्रदेश उपाध्यक्ष नीलम सूद, जिला महासचिव योगिता मीरवाल, संयोजक डाक्टर वैशाली घई, सामाजिक सलाहकार सुनीता मिरवाल, नवनियुक्त कानूनी सलाहकार सृष्टि पारस , जिला दौसा अध्यक्ष घनश्याम, शिखा वर्मा ,रवि नैनपुरिया ,निधि रावत ,सीमा ,महादेव योगी, कल्पना ,किशन सिंह राठौड़ , मानसी,साक्षी मीरवाल, रविन्द्र सूद सभी पदाधिकारी सदस्यगण की उपस्थिति रहे।
इसके साथ ही सभी महिला,पुरुष, जो " वूमेन पावर सोसाइटी राजस्थान" में सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहे हैं। उनको सम्मान पत्र और डब्ल्यूपीएस का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्हें मुख्य अतिथि श्रीमती अर्चनाशर्मा द्वारा सम्मानित कर समाज हित में प्रतिष्ठा कायम की।
Comments