अंतरिक्ष दिवस के उपलक्ष्य में रन अप कार्यक्रम आयोजित

अंतरिक्ष दिवस के उपलक्ष्य में रन अप कार्यक्रम आयोजित



जल संसाधन मंत्री द्वारा “किसान साथी” ऐप का शुभारंभ


जयपुर । राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को जयपुर के आरआईसी में रन अप कार्यक्रम के तहत सम्मेलन आयोजित किया गया। यह सम्मेलन  केंद्र सरकार के जल शक्ति मंत्रालय तथा राज्य सरकार के जल संसाधन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जल संसाधन, राजस्थान  मंत्री सुरेश रावत ने कहा कि विभिन्न विभागों में अंतरिक्ष विज्ञान के उपयोग बढ़ावा देने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जल संसाधन तथा जल प्रबंधन में भी अंतरिक्ष विज्ञान का महत्वपूर्ण योगदान हो सकता है। इस मौके पर  रावत ने किसान साथी ऐप का शुभारंभ किया। इस ऐप के माध्यम से पार्वती सिंचाई परियोजना के कमांड क्षेत्र के किसानों को लाभ मिल सकेगा और धौलपुर, बाड़ी एवं बसेड़ी विधानसभा क्षेत्र के 132 गांवों के लगभग 72 हजार किसान लाभान्वित होंगे। । ऐप को राष्ट्रीय जल विज्ञान परियोजना के तहत राष्ट्रीय जल विज्ञान संस्थान, रुड़की के सहयोग से विकसित किया गया है।


इस कार्यक्रम में राज्य सरकार व भारत सरकार के विभागों के लगभग 100 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुए,  जिनमे वैज्ञानिक, अभियंता, उद्योग प्रतिनिधि छात्र व किसान शामिल हैं। सम्मेलन में जल के क्षेत्र में अंतरिक्ष के योगदान पर वैज्ञानिकों, अभियंताओं तथा  विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुतियां भी दीं।  इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज, छात्रों व विभागों में कार्यक्रम व उससे जुड़े लाभों के बारे में जागरूकता का प्रचार-प्रसार करना है। गौरतलब है कि पिछले साल चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव की सतह पर चन्द्रयान की सफल लैण्डिंग के उपलक्ष्य में भारत सरकार ने इस साल 23 अगस्त को राष्ट्रीय अन्तरिक्ष दिवस मनाए जाने का निर्णय किया है।


इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव  अभय कुमार ने कहा की राष्ट्रीय अन्तरिक्ष दिवस की थीम है “चाँद को छूते हुये जीवन को जीना” चन्द्रयान की सफल लैण्डिंग किए जाने पर आने वाली 23 अगस्त को समारोह की तरह  मनाने का दिन है। इस अवसर पर आज किसान साथियों के लिए ‘किसान साथी’ ऐप का शुभारंभ किया गया जिसके माध्यम से सभी काश्तकारों को जोड़कर विज्ञान के जरिये जल से संबन्धित जानकारी का लाभ प्रदान किया जा सके । ‘किसान साथी’  ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध होगा।


‘किसान साथी’ ऐप का उद्देश्य:-

* संसाधनों के इष्टतम उपयोग के लिए जल उपयोगकर्ता संघ को पार्वती बांध से पानी की उपलब्धता और आपूर्ति के बारे में विश्वसनीय जानकारी प्रदान करना है।

* किसानों से ली गई फसल क्षेत्र की जानकारी के माध्यम से पानी की मांग और अंतर का निर्धारण किया जा सके।

* कमांड क्षेत्र के किसानों को सिंचाई संबंधित शिकायत निवारण करने की सुविधा उपलब्ध की जा सके।

‘किसान साथी’ ऐप की मुख्य विशेषताएं:-

* ऐप केवल कमांड क्षेत्र के किसानों के लिए उपलब्ध होगा।

* स्वामित्व विवरण के साथ फसल की जानकारी प्राप्त होगी।

* जियो-टैग किए गए साक्ष्य के साथ पानी चोरी की रिपोर्ट की जा सकेगी।

* नहर संबंधी मुद्दों की जल संसाधन विभाग को रिपोर्ट की जा सकेगी।

* मंडी भाव की जानकारी व लाइव मौसम की जानकारी प्राप्त होगी।

* बांध व नहर में जल की स्थिति उपलब्ध रहेगी।

इस अवसर पर जयपुर के विभिन्न विद्यालयों में प्रश्नोत्तरी व ड्रॉइंग की प्रतियोगिता में प्रत्येक विद्यालय के प्रथम तीन विजेताओं को पुरस्कार दिया गया एवं पुरस्कृत ड्राइंग को  आरआईसी  प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया गया ।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा