कॉलोनी वासियों द्वारा विकसित पार्क को नगर निगम द्वारा उजाडने का प्रयास
कॉलोनी वासियों द्वारा विकसित पार्क को नगर निगम द्वारा उजाडने का प्रयास
नगर निगम ग्रेटर प्रशासन कर रहा जिला कलेक्टर के आदेशों की अवमानना
जयपुर। एक तरफ तो देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर अपने मन की बात में देश के प्रत्येक नागरिकों से यह अपील करते हुए कहते हैं कि सभी देशवसियों को एक पेड अपनी मां के नाम पर जरूर लगाना चाहिए। वहीं दूसरी तरफ एक मामला सामने आया है कि राजधानी जयपुर के झोटवाड़ा इलाके में कालवाड रोड पर स्थित श्यामपुरी कॉलोनी में शहीद मेजर आलोक माथुर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के अटेच में ही लगभग 500 वर्ग गज में निगम के सुविधा क्षेत्र पर स्थानीय निवासियों के प्रयास से श्याम पार्क विकसित किया गया है। जबकि स्थानीय निवासियों का कहना है कि जयपुर ग्रेटर नगर निगम के वार्ड 36 के पार्षद शेर सिंह धाकड़ की मंशा है कि कॉलोनी के लोगों द्वारा खाली जमीन पर विकसित किए गए पार्क की जमीन पर निगम का वार्ड कार्यालय बना दिया जाए। इस कारण नगर निगम द्वारा कई बार इस पार्क को उजाडने का प्रयास किया जा चुका है। हालांकि स्थानीय लोगों के विरोध के चलते निगम इस पार्क को उजाडने में नाकाम रहा है लेकिन इस समस्या के चलते श्यामपुरी कॉलोनी के लोग भयभीत हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि कहीं पार्षद व नगर निगम प्रशासन की तानाशाही के चलते इस हरे-भरे पार्क को उजाड दिया जाएगा तो स्थानीय निवासी शुद्ध आबोहवा के लिए कहां जाएंगे। लोगों का यह भी कहना हैै कि एक तरफ तो निगम प्रशासन का मुख्य कार्य यह होता है कि कॉलोनी एवं गलियों की गंदगी साफ करवाकर स्वच्छता लाई जाए और पार्क या उद्यान विकसित किए जाए ताकि लोगों को शुद्ध हवा पानी मिल सके लेकिन जब निगम प्रशासन द्वारा ही कॉलोनी वासियों के प्रयास से विकसित किए गए एक पार्क को उजाडने का प्रयास किया जा रहा है तो फिर कॉलोनी के लोग निगम प्रशासन की इस हठधर्मिता से छुटकारा पाने के लिए किसके पास जाएं? ताकि हरे भरे पार्क को उजडने से बचाया जा सके।
श्यामपुरी विकास समिति की तरफ से एक प्रार्थना पत्र जयपुर जिला कलक्ट्रेट एवं जिला मजिस्ट्रेट को दिया गया था। इस पर जयपुर जिला कलेक्टर की तरफ से गत 9 मई 2024 को श्यामपुरी कॉलोनीवासियों के पक्ष में एक आदेश जारी करते हुए यह आदेश दिया गया है कि श्याम पार्क को यथावत रखा जाए और यहां लगे हुए हरे पेड पौधों को काटने की अनुमति किसी को भी नहीं है।
Comments