डाक कबड़ी प्रतियोगिता का शभारंभ आज


जयपुर। 33 वीं अखिल भारतीय डाक कबड्डी प्रतियोगिता 2019 का रंगारंग आगाज सवाई मानसिंह स्टेडियम मैं आज से प्रारंभ होगा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीएल सोनी अतिरिक्त महानिदेशक सीआईडी सीबी राजस्थान पुलिस होंगे। का समापन 18 अक्टूबर को होगा। समापन पर मुख्य अतिथि रामचरण बौहरा सांसद जयपुर शहर होंगे, संपूर्ण प्रतियोगिता की अध्यक्षता बीपी षडंगी मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल राजस्थान परिमंडल द्वारा की जाएगी। मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल बीपी षडंगी ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहां की डाक विभाग अपने कर्मचारियों में ऊर्जा एवं क्षमता बढ़ाने के लिए हर वर्ष खेलों का आयोजन करता है इसी क्रम में इस वर्ष कबड़ी प्रतियोगिता का आयोजन अखिल भारतीय स्तर पर किया गया है उन्होंने कहा कि हमारे लिए यह बेहद खुशी की बात है इस वर्ष एपीसी अखिल भारतीय डाक कबड्डी प्रतियोगिता 2019 कीमेजबानी का अवसर राजस्थान परिमंडल को मिला है हमारा उद्देश्य है कि डाक विभाग हर क्षेत्र में अग्रणी रहे इसके लिए कर्मचारियों का मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ रहना बहत ही आवश्यक है आज खेलों में कबड्डी बहुत लोकप्रिय होता जा रहा है अभी हाल ही में प्रो कबड्डी ने इसकी लोकप्रियता को और शिखर परपहुंचाया है, डाक विभाग द्वारा प्रत्येक वर्ष देश के विभिन्न परी मंडलों में अखिल भारतीय डाक कबड्डी का आयोजन किया जाता है गत वर्ष विशाखापट्टनम मैं आयोजन किया गया था जिसमें कर्नाटक परिमंडल विजेता तथा तमिलनाडु परिमंडल उपविजेता रहे थे, राजस्थान परी मंडल द्वारा वर्ष 2017 मैं सात महिला कबड्डी खिलाड़ी की भर्ती की गई थी, जिसमें दो महिला खिलाड़ी दूसरी सुमित्रा शर्मा एवं सुश्री मालविका अंतरराष्टीय खिलाड़ी है। वाले अखिल भारतीय डाक कबड़ी प्रतियोगिता 15 परिमण्डलो के करीब 200 खिलाड़ी भाग रहे हैं।प्रतियोगिता में कर्नाटक, तमिलनाडु,आंध्र प्रदेश, महाराष्ट, पश्चिम बंगाल, केरल, छत्तीसगढ़हिमाचल प्रदेश, गुजरात, तेलंगाना, हरियाणाराजस्थान, दिल्ली, उत्तराखंड तथा मध्यप्रदेश की टीमें भाग ले रही है।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा