जुलाई 2025 से लेकर नवंबर 2025 तक एस्ट्रोलॉजर दिलीप नाहटा द्वारा लिखी गई भविष्यवाणीयां
जुलाई 2025 से लेकर नवंबर 2025 तक एस्ट्रोलॉजर दिलीप नाहटा द्वारा लिखी गई भविष्यवाणियां नाहटा द्वारा बनाई गई भविष्यवाणी की मशीन ने जुलाई से लेकर नवंबर 2025 के मध्य में घटित होने वाली घटनाओं के सांकेतिक आंकडों से दिए पूर्वानुमान ब्यावर । पिछले 12 वर्षों के दौरान ब्यावर के एस्ट्रोलॉजर एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ दिलीप नाहटा की 300 से अधिक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीयस्तर की भविष्यवाणीयां सत्य साबित हो चुकी है एवं 2013 में इंसान के हाथ की रेखाओं को पढ़कर भविष्य करने वाली विश्व की पहली हस्तरेखा मशीन का आविष्कार एवं 2023 में विश्व के 195 देशों की भविष्यवाणी करने वाली मशीन का आविष्कार भी कर चुके हैं । राजस्थान के कई बड़े बांधों के छलकने के योग -- बांसवाड़ा का माही बांध एवं कोटा का गांधी सागर बांध , जवाहर सागर बांध , कोटा बैराज , राणा प्रताप सागर बांध एवं टोंक जिले में देवली के पास बना बीसलपुर बांध के लबालब होकर एक बार फिर से छलकने के योग बनते है एवं पश्चिमी राजस्थान में स्थित जवाई बांध के कई वर्षों के बाद छलकने के योग बन सकते है एवं उपरोक्त दिए गए ऐसे योग जुलाई , ...
Comments