ब्यावर के जिला बनने की भविष्यवाणी हुई सत्य साबित
ब्यावर के जिला बनने की भविष्यवाणी हुई सत्य साबित गुरु हस्ती भविष्यवाणी लैब ने फिर मचाया तहलका राजस्थान के पहले ऐसे एकमात्र ज्योतिषी बने , जिन्होंने ब्यावर के जिला बनने की भविष्यवाणी लिखी थी , चमन चौराहे पर हुआ दिलीप नाहटा का भव्य सम्मान - ब्यावर जिले के एस्ट्रोलॉजर एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ दिलीप नाहटा द्वारा बनाई गई नवनिर्मित भविष्यवाणी लैब ( गुरु हस्ती भविष्यवाणी लैब , पार्ट नम्बर - 01 ) के द्वारा ब्यावर के जिला बनने की भविष्यवाणी आखिरकार सत्य साबित हुई है । नाहटा ने ब्यावर के जिला बनने की भविष्यवाणी कुछ महीने पूर्व ही कर दी थी , जिसमें कहा गया था कि 2023 में ब्यावर के जिला बनने के 99 प्रतिशत पूर्णतया योग बनते हैं और 17 मार्च 2023 को ब्यावर के जिला बनने की ये भविष्यवाणी सत्य साबित भी हो गई है । जिसमें कहा गया था की 2023 में अशोक गहलोत ने राजस्थान में कहीं पर भी जिले बनाए तो वें ब्यावर को भी जिला बनाने से नजर अंदाज नहीं करेंगे यानी इस पॉइंट पर लिखी गई भविष्यवाणी बिल्कुल हंड्रेड प्रतिशत सत्य साबित हुई है । गौरतलब है कि राजस्थान में और भी जो नए जिले बने हैं । जिसमें मुख्य
Comments