मरुधरा ग्रामीण बैंक में उच्च प्रबंधन की किसान के साथ इंश्योरेन्स के नाम पर लूट खसोट के खिलाफ अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी


जयपुर। राजस्थान में कार्यरत राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक में उच्च प्रबन्धन की किसानों को ऋा देने की एवज में जबरन बीमा करने के खिलाफ राज्य में कार्यरत 702 शाखाओं एवं क्षेत्रीय कार्यालयो में अधिकारियों एवं कर्म चारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल लगातार जारी है। स्टेट बैंक आफ इण्डिया एवं बैंक के उच्चाधिकारी एस बी आई लाईफ 1/4बीमा1/2 से मोटा कमीशन पाते है एव सिंगापुर, मलेशिया, स्वीटजरलैंड आदि विदेशों की सैर किसानों के ऋटा खातों को नाम करके करते हैं। भारतीय मजदूर संघ ने हड़ताल को पूर्ण समर्थन देने का निर्णय किया है एवं केन्द्र सरकार से तुरन्त हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है। बैंक प्रबन्धन की हठधर्मिता के कारण लाखों ग्राहकों के अरबों रूपयो के चैक अटके हुए हैं एवं लेन देन पिछले 4 अक्टूबर से बंद है। कर्मचारियों एवं अधिकारियों की माग है कि व्यापारिक बैंकों की तरह ही ग्रामीण बैंक में भी किसान क्रेडिट कार्ड एवं कृषि ऋणों पर बयाज दर प्रतिस्पर्धी निर्धारित की जावे। जिसस बैंक का व्यवसाय बढ़ सके। कर्मचारियों एवं अधिकारियों की अन्य मा गो में सिंगल विंडो आपरेटर को दसवें वेतन समझौते के अनुसार रूपये 1640/- प्रतिमाह भत्ता दिया जावे, उपार्जित अवकाश की अधिकतम सीमा 240 से बढ़ाकर 270 की जावे, मित्रा कमेटी की सिफरिशे संगठन से वार्ता करके ही क्रियान्वित की जावे। प्रायोजित बैंकों के अनुसार लीज अकोमोडेशन सुविधा दी जावे, अनुकम्पा के आधार पर नियुक्ति पिछले पाँच वर्ष को नोशनल मानते हए की जावे उच्चन्यायालय के निर्णय के अनुसार कम्प्यूटर इन्क्रीमेन्ट सभी को दिया जावे, स्थानान्तरण नीति के अनुसार ही स्थानान्तरण किये जावे। हड़ताल के दौरान पूर्वाग्रह से ग्रसित स्थानान्तरण, निलंबन कारण बताओ नोटिस इत्यादि तुरन्त वापस लिये जावे, शाखाओं में नेट डोगल की सुविधा उपलब्ध करायी जावे, बैंक में एजेन्सी से आये कर्मियों को वेतन, भत्ते एवं सुविधाओं का भुगतान समयानुसार किया जावे, भूतपूर्व सैनिकों का स्थानान्तरण उनके निवास के निकटतम शाखाओं में किया जावे। इसके अतिरिक्त पदस्थापन भत्ता, संगठन का शाखाओं के समक्ष नोटिस बोर्ड लगाना, सेवानिवृत कार्मिको की पेंशन का पुनर्निर्धारण किया जाये, नोट बंदी के दौरान किये गये कार्यों का ओवरटाईम भुगतान तुरन्त किया जावे। कार ऋटा की पात्रता कर्मचारियों के लिए स्थायी सेवा मानी जावे। बैंक की दूरस्थ शाखाओं में सुरक्षा गार्डों की नियुक्ति की जावे, स्टाफ की अवकाश के दिन बैंक कार्य के लिए नही बुलाया जावे इत्यादि।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा