निकाय चनाव की घोषणा. 16 नवंबर को वोटिंग. नतीजे 19 नवंबर को


कार्यालय संवाददाता जयपुर।


राज्य निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को प्रदेश के 49 नगर पालिकाओं के चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी। इनमें पिछले दिनों नवगठित 6 नगर 138888 KRISHNA नवंबर को महापौर/सभापति/अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित सदस्यों द्वारा वोटिंग होगी। इसके लिए निर्वाचित सदस्यों/पार्षदों द्वारा सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक वोट डाले जाएंगे। वोटिंग समाप्त होने के साथ ही मतगणना शुरू हो जाएगी। देर शाम तक परिणाम आ जाएंगे। वहीं, उपमहापौर/उपाध्यक्ष पदों के लिए मतदान 27 नवंबर, बुधवार को होगा। इस दिन दोपहर 2:30 बजे से शाम PATNA 5 बजे तक यदि आवश्यक हुआ तो पालिका के चुनाव भी होंगे। चुनाव को निगम के सदस्यों/ पार्षदों के चुनाव के मतदान निर्वाचित सदस्यों द्वारा किया घोषणा के साथ ही राज्य में आचार संहिता लिए वोटिंग 16 नवंबर 2019 जाएगा। मतदान की समय सीमा समाप्त लागू हो गई(शनिवार) को सुबह 7 बजे से शाम 5 होते ही मतगणना शुरू हो जाएगी। राज्य निर्वाचन अधिकारी पीएस बजे तक होगी। मतगणना 19 नवंबर मेहरा ने बताया कि नगर पालिका/नगर (मंगलवार) को होगी।इसके बाद 26 दीपावली के पर्व पर मेडिकल स्टूडेंट्स को बड़ी सौगात


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा