फैशन स्टूडियो हुई लांच लेबल रिताक्षी सोनी


कार्यालय संवाददाता जयपुर। शहर के वैशाली नगर में आम्रपाली सर्किल स्थित गिरनार कॉलोनी में लेबल रिताक्षी फैशन स्टूडियो का इनोग्रेशन सोमवार को रामवतार सोनी और माता बबीता सोनी के हाथों किया गया। इस अवसर पर स्टूडियो की ऑनर रिताक्षी सोनी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुएबताया कि फैशन स्टूडियो के इनोग्रेशन पर मिसेज एशिया इंटरनेशल-2018 रही डॉ. अनुपमा सोनी और जयपुर कोटयार शो के डायरेक्टर गौरव गौड ने स्टूडियो की विजिट की। वहीं इस मौके पर मिस्ट्रेस अनुपमा सोनी ने स्टूडियो में रखे फैशन वियर कलेक्शन को देखकर उनसे अट्रेक्ट होते हुए खुद के लिए परेचेजिंग भी की। रिताक्षी ने बताया कि उनके इस फैशन स्टूडियो में विशेषकर वुमेन्स के लिए ब्राइडल वियर, इण्डो वेस्टर्न वियर, इंडियन वियर का भरपूर कलेक्शन रखा गया है, जहां से बहुत की कम रेंज शॉपिंग की जा सकती है। रिताक्षी ने बताया कि उन्होंने आईएनएफडी कॉलेज से फैशन डिजाइनिंग में डिग्री करने के बाद अपना स्वयं का फैशन स्टूडियो लांच कर लिया है। रिताक्षी ने इसका पूरा श्रेय अपने माता-पिता को देते हुए बताया कि आज वह अपने माता-पिता के आशीर्वाद से ही इस मुकाम पर पहुंची हैं।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा