राजस्थान डाक परिमण्डल ने 30 पॉइंट से बंगाल को रौंदा


जयपुर। "33वीं अखिल भारतीय डाक कबड्डी प्रतियोगिता- 2019' का रंगारंग आगाज आज दिनांक 15.10.2019 को प्रातः 10:30 बजे सवाईमान सिंह इण्डोर स्टेडियम, जयपुर में हुआ। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि बी.एल. सोनी, अतिरिक्त पुलिस महानिदेषक, राजस्थान रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बी पी शड्गी, मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, राजस्थान परिमण्डल ने किया। साथ ही मंच पर शिवेन्दु गुप्ता, जी.एम. फाइनेंस, दिनेश कुमार शर्मा, निदेशक, डाक सेवाएं (बीडी एवं मेल्स) एवं एन आर मीना, निदेशक, डाक सेवाएं (मुख्यालय), राजस्थान परिमण्डल भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महोदय ने कहा कि वर्तमान में डाक विभाग की एक अलग पहचान बनती जा रही है। आज डाक विभाग हर क्षेत्र में अग्रणी है। खेलों में भी डाक विभाग की टीमें अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। राजस्थान परिमण्डल ने नए खिलाड़ियों की भर्ती की है। मुझे यह कहते हुए अपार हर्ष हो रहा है कि राजस्थान डाक परिमण्डल ने 11 महिला कबड्डी खिलाड़ियों की भर्ती की है, जो काबिले तारीफ और महिला सशक्तिकरण का एक अनूठा उदाहरण है। सरकार को भी इसी तरह से कबड्डी के खेल को बढ़ावा देना चाहिए, जिससे हम इस खेल को ओलंपिक में शामिल कराने में एक कदम अग्रसर हो सकें।इस दौरान परिमण्डल के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, श्री बी पि शगी ने बताया कि राजस्थान में हमारी टीम में जरूर नए खिलाड़ी हैं लेकिन बेहतर प्रदर्शन के साथ-साथ खिताब की प्रबल दावेदार भी है। कर्नाटक की टीम में बहुत ही बेहतर खिलाड़ी हैं साथ ही यह टीम पूर्व की विजेता है। उन्होंने कहाकि आज खेल की दैनिक जीवन में बहुत आवष्यकता है। डाक सेवा निदेषक श्री एन. आर. मीना ने सभी खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की एवं सर्वश्रेष्ठ प्रदर्षन करने के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी। वहीं निदेशक, डाक सेवाएं (बीडी एवं मेल्स), दिनेश कुमार शर्मा ने सभी खिलाड़ियों को उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु अनंत शुभकामनाएं प्रदान की। आज के मैच एवं विजेताआज राजस्थान टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्षन करते हुए अपने पहले मैच में पष्चिम बंगाल टीम को 30 अंको से हराया। पश्चिम बंगाल पूरे मैच के दौरान दो बार ऑल आउट हुई। मैच में राजस्थानी टीम की कप्तानी आर डी चौधरी ने की। वहीं इस मैच में सर्वश्रेष्ठ रेडर, अजय एवं सर्वश्रेष्ठ टैकल पवन धामा ने किया। पवन धामा ने रेडर के रूप में भी शानदार प्रदर्शन किया।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा