7 साल की बच्ची को 10 रूपए व टॉफी का लालच देकर किया अगवा, फिर दुष्कर्म कर फरार


दौसा जिले में सिकंदरा थाना इलाके में 13 नवंबर की घटना,


बचने के लिए फरार होकर जोधपुर पहुंचे आरोपी को पकड़ा उस बच्ची को अपने साथ बहलाकर ले गया। सूनसान जगह पर बच्ची से दुष्कर्म किया। फिर उसे लहूलुहान हालत में छोड़कर भाग निकला। दूसरी तरफ, बच्ची के गायब होने पर परिजनों ने उसे तलाश किया। तब वह सूनसान जगह रोते बिलखते नजर आई। तब उसके पिता ने सिकंदरा थाने में दौसा(सिकंदरा)। थाना इलाके में सगाई मुकदमा दर्ज करवाया। बच्ची की हालत में गई सात साल की एक बच्ची को 10 गंभीर होने पर उसे बांदीकुई राजकीय रूपए और टॉफी का लालच देकर दुष्कर्म अस्पताल में भर्ती करवाया। तब एसपी कर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने कृष्णियां ने एएसपी अनिल सिंह चौहान के गुरूवार को जोधपुर से गिरफ्तार कर निर्देशन में टीम गठित की। पड़ताल में लिया। दौसा एसपी प्रहलाद कृष्णियां ने फरार आरोपी पूनीराम के जोधपुर में बताया कि गिरफ्तार आरोपी नीराम उर्फ रामनगर कॉलोनी निवासी अपने रिश्तेदार पून्या सैनी (19) निवासी गीजगढ़, थाना के यहां ठहरा होने की जानकारी मिली। सिकंदरा, जिला दौसा है। तब थानाप्रभारी राजपाल सिंह व जानकारी के अनुसार वह 13 नवंबर एसआई लालसिंह के नेतृत्व में टीम ने को राजोरियों की ढाणी में एक सगाई मुल्जिम पूनीराम को गिरफ्तार कर लिया। समारोह में गया था। वहीं, सात साल की पूछताछ में सामने आया कि फरारी के पीड़िता बच्ची भी परिवार के साथ आई दौरान उसने शराब पी। फिर फुटपाथ पर थी। तब शराब के नशे में धुत पूनीराम की रात बिताई। इसके बाद बचने के लिए बच्ची को देखकर नियत बिगड़ गई। उसने जोधपुर भाग निकला। पुलिस ने खून से मासम बच्ची को 10 रूपए का नोट सने आरोपी के कपडे उसके कमरे से दिखाते हुए बाजार से टॉफी दिलाने का बरामद कर लिए है। जिन्हें वह बदलकर झांसा दिया। तब बच्ची भी उसकी बातों जोधपुर गया था। उससे पूछताछ की जा में आ गई। इसके बाद आरोपी पूनीराम रही है।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा