आईएनआईएफडी जयपुर का दीक्षांत समारोह 2019 सम्पन्न


कार्यालय संवाददाता


जयपुर। कमला पोद्दार ग्रुप और रचनात्मकता , और उपस्थिति के आईएनआईएफडी जयपुर के दो नियमों का पालन करते हुए स्वयं दशकों की सफलता के साथ को सर्वश्रेष्ठ साबित किया। इस शुक्रवार को दीक्षांत समारोह समारोह में 2017 एवं 2018 के 2019 संपन्न हुआ। समारोह के विद्यार्थियों को भी प्रमाण पत्र प्रदान मुख्य अतिथि हेमंत त्रिवेदी, फैशन किए गए। केपीजी चेयर पर्सन डिजाइनर , प्रोफेसर अशोक कुमार कमला पोद्दार ने कहा कि इस ना गावत, निदेशक राजस्थान दीक्षांत समारोह में आई आईआरडी स्किल यूनिवर्सिटी, एनआईएफडी ने अपने सबसे प्रोफेसर निधि लेखा शर्मा, प्राचार्य समर्पित विद्यार्थियों को पुरस्कृत महारानी गर्लस कॉलेज, किया है। निदेशक अभिषेक पोद्दार आर्किटेक्ट संदीप खंडेलवाल ने कहा की दीक्षांत समारोह बहुत उपस्थित रहे। इंटीरियर डिजाइन की ही महत्वपूर्ण समारोह है जहां मेरिट लिस्ट के टॉपर विद्यार्थियों सर्वोत्तम विद्यार्थियों को उनके को डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्रयास और कठिन परिश्रम के लिए अवार्ड से, फैशन डिजाइन की प्रोत्साहित किया जाता है। इस मेरिट लिस्ट के टॉपर विद्यार्थी को समारोह में डॉक्टर एपीजे अब्दुल कल्पना चावला के सुपर अचीवर्स कलाम अवार्ड दीक्षा अग्रवाल एवं अवार्ड से नवाजा गया, इसमें काजल अग्रवाल को दिया गया । इनको उच्च शिक्षा के लिए तथा कल्पना चावला अवार्ड स्कॉलरशिप भी प्रदान की गई। यह कनिका सिंघानिया एवं जागृति अवार्ड उन विद्यार्थियों को दिया अग्रवाल को दिया गया।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे