आमजन के लिए जारी होगा कॉमन कॉन्टेक्ट नंबर, ताकि एसीबी तक पहुंच सके भ्रष्टाचार की शिकायतः सीएम गहलोत


जयपुर. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार को नई दिल्ली से जयपुर पहुंचे। यहां एयरपोर्ट से सीधे झालाना सांस्थानिक क्षेत्र स्थित भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के मुख्यालय पहुंचे। वहां सीएमओ और एसीबी के उच्चाधिकारियों के साथ एसीबी के कामकाज और एक्शन प्लान पर समीक्षा मीटिंग की। करीब एक घंटे चली मीटिंग में सीएम गहलोत ने डीजी एसीबी डॉ. आलोक वशिष्ठ, एडीजी सौरभ श्रीवास्तव व आईजी दिनेश एमएन के साथ एसीबी सीएम गहलोत के कामकाज की रिपोर्ट देखीं। कई मुद्दों व फिल्ड में आने वाली परेशानियों के बारे में पूछा। इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मीडिया से मुखातिब हुए। उन्होंने कहा कि एसीबी के कार्यों में पारदर्शिता कैसे रहे। एसीबी अपना काम और अच्छा कर सके। इसके लिए पब्लिक की भूमिका अहम है। पब्लिक जितना ज्यादा सहयोग करेगी। एसीबी उतना ज्यादा अच्छा काम करेगी। सीएम गहलोत ने कहा कि इसलिए हम ऐसे तीन विचार कर रहे है।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे