अजमेरः डेयरी अध्यक्ष पर दुष्कर्म का आरोपः एसपी से मिलने पहुंची पीड़िता, जल्द गिरफ्तारी की मांग
मिलीभगत होने के कारण अब तक डेयरी चैयरमेन को गिरफ्तार नहीं किया गया
निजी संवाददाता अजमेर।
सरस डेयरी के चैयरमेन रामचन्द्र चौधरी पर दुष्कर्म पीड़िता मंगलवार को जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची। यहां उसने अपने वकील के साथ एसपी कुंवर राष्टदीप से मुलाकात
पीड़िता ने जल्द डेयरी चैयरमेन को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। पीड़िता का कहना है कि मिलीभगत होने के कारण अब तक डेयरी चैयरमेन को गिरफ्तार नहीं किया गया है। पीड़िता ने एसपी से मिलकर जांच अधिकारी बदलने की भी मांग रखी। एसपी किया। एसपी ने बताया भी मांग रखी। एसपी ने उन्हे आश्वस्त किया। एसपी ने बताया कि पुलिस गंभीरता से पूरे मामले की जांच में जुटी है। पूरे मामले में कुछ नए तथ्य भी सामने आए हैं। जिनकी गहनता से जांच हो रही है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी|
क्या है मामला
कुछ दिन पहले अजमेर डेयरी में काम करने वाली एक महिला ने अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी पर चैंबर में बुलाकर दुष्कर्म करने का केस दर्ज कराया है। पीड़िता का आरोप है कि मामले को दबाने के लिए उसे दस-बारह लाख रुपए का लालच भी दिया गया, लेकिन वह न्याय चाहती है।
Comments