बाल दिवस पर बच्चों ने सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री के साथ जयपुर मेट्रो में की निःशुल्क सवारी


जयपुर।


देश के प्रथम प्रधानमंत्री एवं आधनिक भारत के निर्माता पं. जवाहरलाल नेहरू की 130वीं जयंती (बाल दिवस) के अवसर पर 14 वर्ष तक के सभी स्कूली बच्चों को राज्य सरकार द्वारा जयपुर मेट्रो में निःशुल्क सवारी करवाई गई, जिससे नन्हें मुन्नों को जयपुर मेट्रो की यात्रा के आनन्द के साथ ही उसकी कार्य प्रणाली को समझने का भी अवसर मिला। इस अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने हीरापुरा स्थित कमला देवी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जयपुर सहित अन्य विद्यालयों से आए 501 विद्यार्थियों के साथ जयपुर मेट्रो में सफर किया तथा सफर के दौरान चाचा नेहरू के जीवन की कई रोचक घटनाए बच्चों से साझा की। उन्होंने चाचा नेहरू के बच्चों से लगाव और बच्चों के द्वारा उन्हें चाचा नेहरू पुकारे जाने के रोचक किस्से भी सुनाए। सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री ने बताया कि उदारता, एकता, दूरदर्शिता और सरलता के प्रतीक, आधुनिक भारत के निर्माता पं. जवाहरलाल नेहरू जब देश के प्रथम संस्थान शुरू किए और राष्ट निर्माण के लिए प्रधानमंत्री बने तब देश में एक सुई तक का नवरत्न कंपनियों, औद्योगिक ढांचे को निर्माण नहीं होता था किन्तु पं. जवाहरलाल विकसित किया साथ ही पंचवर्षीय नेहरू ने अपने दृढ़ विश्वास और दूरदर्शिता योजनाओं के माध्यम से नियोजित विकास के चलते देश को समस्याओं से बाहर की नींव रखी और विश्व को शांति का संदेश निकालते हुए, समस्याओं को ही अवसरों में दिया। उनके द्वारा किए कार्यों को समूचा परिवर्तित कर दिया। उन्होंने आधुनिक और विश्व स्वीकार करता है और याद करता है। मजबूत भारत की नींव रखी। उनके द्वारा देश डॉ. रघु शर्मा ने मेट्रो ट्रेन के रोचक को तत्कालीन विपरीप परिस्थितियों में भी सफर के दौरान बच्चों से वार्तालाप करते हुए आई आई टी, यूजीसी जैसे संस्थानों से बताया कि भारत को सही मायनों में जानने शिक्षा का मजबूत तंत्र विकसित किया। के लिए पं. जवाहरलाल नेहरू लिखित भारत स्वास्थ के क्षेत्र में एम्स जैसे महत्वपूर्ण एक खोज पुस्तक को महत्वपूर्ण बताया इसके साथ उन्होने अन्य महापुरूषों की जीवनी पढ़ने के लिए भी बच्चों प्रेरित किया। सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री ने बच्चों से पूछा कि बच्चे आगे क्या बनना चाहते हैं अथवा उनके सपने क्या हैं, इसके लिए वे क्या करते हैं, क्या पढ़ते हैं जिस पर बच्चों ने भी बहत सी रोचक बाते बताई। इशिका नाम की बालिका ने सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री को बताया कि वह भारतीय वायु सेना में जाना चाहती है। इसी प्रकार खुशीराम ने इंजीनियर बनने के सपने से अवगत कराया, सीमा नामक बालिका ने हॉकी खिलाड़ी बनने की अभिलाषा बतायी वहीं सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री के विधान क्षेत्र केकड़ी के छात्र नरेन्द्र सिंह ने मंत्री जी को पहचाने की बात बताते हुए कहा कि मंत्री जी के द्वारा उनके क्षेत्र में काफी विकास कार्य करवाए गए हैं। उसने अपने क्षेत्र में अस्पताल,सड़क बनवाने के लिए मंत्री जी को धन्यवाद भी दिया। बच्चों को निःशुल्क मेट्रो यात्रा करवाये जाने के अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने भी बच्चों से वार्तालाप किया तथा उन्हें खूब पढ़ने के लिए उत्साहित किया। साथ ही बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल कूद में भी रूचि लेने केलिए प्रेरित कियार पर सूचना एवं जनसम्पर्क निःशुल्क मेट्रो यात्रा के आनंददायी सफर के दौरान बच्चें बहुत उत्साहित रहे,उन्होंने मेट्रो के माध्यम से जयपुर दर्शन किया जो काफी रोचक रहा। बच्चों के लिए प्रदेश के सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री के साथ मेट्रो यात्रा किया जाना बहुत उत्साहजनक रहा। बच्चों ने सचना एवं जनसम्पर्क मंत्री के साथ सेल्फी भी ली तो चाचा नेहरू की भूमिका में मंत्री द्वारा किया गया वार्तालाप भी उनके लिए प्रेरणादायी रहा। बाल दिवस के अवसर पर निःशुल्क मेट्रो यात्रा के दौरान सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की ओर से बच्चों के लिए अल्पाहार के पैकेट वितरित किए गए। जयपुर मेट्रो के प्रबंध निदेशक श्री मुकेश कुमार सिंघल ने बताया कि बाल दिवस के अवसर पर 3 हजार 800 स्कूली बच्चों ने मेट्रो में निःशुल्क यात्रा की। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग एवं जयपुर मेट्रो के इस संयुक्त आयोजन के अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के अतिरिक्त निदेशक श्री पी.पी. त्रिपाठी, संयुक्त निदेशक श्री गोविन्द पारीक और जयपुर मेट्रो के निदेशक कॉपरेट अफेयर श्री राजेश अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे