बीकानेर में बाबा श्रीरामदेव मानस कथा का भव्य आयोजन श्री मूलयोगीराज रामदेवरा ने किया वाचन


बीकानेर


विष्णु भगवान के कलयुग के अवतारी बाबा रामदेव की मानस कथा का शुभारंभ माखन भोग पूगल रोड़ पर हुआ।धर्म नगरी छोटी काशी बीकानेर में साम्प्रदायिक सद्भाव व शांति के प्रणेता बाबा रामदेव जी महाराज की दिव्य संगीतमय कथा का आयोजन हर्षोल्लास के साथ प्रारंभ हुआ।आयोजक माखन भोग परिवार बीकानेर द्वारा कथा में भजन व संत वाणी का ज्ञान साध्वी शशि गौतम रामदेवरा द्वारा किया गया।कथा वाचक महाराज ने कहा कि भगवान तीन कारणों से पृथ्वी पर अवतार लेते है।पाप का अंत करने,भक्तों का संकट हरणे तथा भक्तो से प्रेम होने के चलते भगवान अवतार लेते है।बाबा राम देव पाण्डु कुल अर्जुन के वंशज में जन्म लिया।महाराज ने कहा कि जब फिरोजशाह तुगलक का आतंक बढ़ा तो क्षेत्र के भक्तों के उद्धार के लिये भगवान बाबा रामदेव के अवतार में पृथ्वी लोक आये।बाबा रामेदव ने ऊंच नीच को खत्म किया।मानव धर्म का महत्व दिया।जिसके परिणामस्वरूप क्षेत्र में मानवता की भावना का विकास हुआ।सब लोग मिलकर धर्म के विकास में लगे हुए है।जिसके चलते भारत मे बाबा के  नब्बे हजार मंदिर व पाकिस्तान में ग्याहर हाजर से ज्यादा मंदिर है।वही अफगानिस्तान सहित कई देशों में बाबा के मंदिर है।करोड़ो लोगो आस्था व विश्वास से बाबा को श्रद्धा से पूजते हैं।कथा के बाद विशेष आरती का आयोजन हुआ।


Comments

Popular posts from this blog

ब्यावर के जिला बनने की भविष्यवाणी हुई सत्य साबित

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

ब्यावर के ज्योतिषी दिलीप नाहटा की भविष्यवाणी