भारत में 50 लाख से ज्यादा लोग हैं गंभीर बहरेपन के शिकार

 


कार्यालय संवाददाता जयपुर।


एस. आर. गोयल सरकारी अस्पताल में आज यूनिवर्सल न्यूबॉर्न हियरिंग स्क्रीनिंग प्रोग्राम (यूएनएचएस) शुरू किया गया। नामचीन ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट खिलाडी और कॉक्लियर के ग्लोबल हियरिंग अम्बेसडर ब्रेट लीए एसएमएस मेडिकल कॉलेज और संलग्न अस्पतालों के प्रिंसिपल और कंट्रोलर डॉ. सुधीर भंडारी और एस.आर. गोयल सरकारी अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. जगदीश सिंह ने इस प्रोग्राम का उद्घाटन किया गया। सभी नवजात शिशुओं की सुनने की क्षमता की जांच जन्म के समय ही की जानी जरुरी है यह सुनिश्चित करना इस प्रोग्राम का उद्देश्य है। ब्रेट ली ने इस अवसर पर कहाए सुनना हर व्यक्ति का मुलभुत अधिकार है। दैनंदिन जीवन में कई सारी आवाजें स्वत्वाधिकारी, प्रकाशक एवं सम्पादक सुरेन्द्र शर्मा के लिए स्काई टेक प्रिन्टर्स होती हैंए हर व्यक्ति को उन्हें सुनना चाहिएए उनका आनंद लेना चाहिए। सुनने में कुछ कमी हो या बहरापन हो तो दूसरों के साथ बातें करने में कठिनाइयां आती हैं। आज प्रौद्योगिकी इतनी विकसित हो चुकी है कि बहरेपन का इलाज किया जा सकता है। लेकिन सफल इलाज के लिए समस्या की पहचान  होना बहुत आवश्यक है। जन्म के समय ही अगर सुनने की क्षमता की जांच करवाई जाए तो शिशु में कोई समस्या हो तो उसकी पहचान हो सकती हैए तत्काल इलाज किए जा सकते हैं और आगे चलकर वह बच्चा एक  खुशहाल जीवन जी सकता है। एस. आर. गोयल सरकारी अस्पताल में आज  हियरिंग स्क्रीनिंग प्रोग्राम की शुरूआत की गयी यह देखकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। इससे कई छोटे बच्चों को लाभ मिलेंगे। मुझे खुशी है कि हम सब एकसाथ मिलकर यह सुनिश्चित कर पाएंगे कि हर व्यक्ति को जिंदगी में आवाजें सुनने की खुशी मिल पाए। दुनियाभर में बहरेपन की समस्या से पीड़ित 466 मिलियन लोगों में से 34 मिलियन बच्चे हैं। जन्म के समय ही नवजात शिशु की सुनने की क्षमता की जांच होना कितना महत्वपूर्ण है यह बताते हुए एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल और कंट्रोलर डॉ. सुधीर भंडारी ने कहा, सुन पाने और खुशहाल जीवन जीने में लोगों की मदद करना यकीनन एक अमूल्य अनुभव है। इस पहल में सहभागी होकर मुझे बहुत खुशी हो रही है, इसमें सभी नवजात शिशुओं की जन्म के समय ही जांच की जाएगी। हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को यूएनएचएस के बारे में जागरूक करना चाहते हैं और मानते हैं कि बाल रोग विशेषज्ञ और अन्य सभी डॉक्टर्स जागरूकता को बोने में अहम् भूमिका निभा सकते हैं। हम सभी राज्य सरकारों से अनुरोध करते हैं कि नवजात शिशुओं की सुनने की क्षमता की जांच जन्म के समय ही करना अनिवार्य कर दिया जाए ताकि बहरेपन की समस्या के खिलाफइस लड़ाई में हमें सहयोग मिलेगा और देश का भविष्य स्वस्थए खुशहाल रहेगापिछले वर्ष ब्रेट ली द्वारा जेके लोन अस्पताल में जो एसएमएस मेडिकल कॉलेज से संलग्न हैद्ध यूएनएचएस प्रोग्राम शुरू किया गया था। इस प्रोग्राम का नेतृत्व बाल चिकित्सा विभाग के प्रमुख डॉ. सीतारमण कर रहे है जो अपनी टीम के साथ मिलकर यूएनएचएस के बारे में जागरूकता बढ़ाने में भी लक्षणीय योगदान दे रहे है। उनके प्रयासों की वजह से इस अस्पताल में जन्म लेने वाले हर बच्चे की हियरिंग स्क्रीनिंग टेस्ट की जाती है। यूएसएए सिंगापुरए ऑस्ट्रेलिया और यूके जैसे देशों में यूएनएचएस का काफ प्रसार हो चूका है लेकिन भारत में अभी भी नवजात शिशुओं के लिए सर्वसमावेशीष जांच कार्यक्रम नहीं बना है। पहल में सहयोग के बारे में ब्रेट ली ने कहाए हमारी जागरूकता पहल के लिए मैं दुनियाभर में कई देशों में जाता हूं और इससे लोगों के जीवन पर हुए सकारात्मक प्रभाव को देखना यकीनन एक रोमांचक अनुभव होता है। 2015 से मैं भारत के शहरों में जा रहा हूं (मुंबई, नई दिल्ली, बैंगलोर, पुणेए चंडीगढ़, कोच्ची, त्रिवेन्द्रम, अमृतसर और गुवाहाटी) कई सुपरस्टार्स से मिला हूं और कॉक्लियर इम्प्लांट्स ने उनके जीवन में किस तरह से सुधार लाए हैं वह देख रहा हूं।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे