भरतपुर : वॉट्सऐप ग्रुप में महिला भाजपा नेता पर अभद्र कमेंट. युवक की थाने के सामने पिटाई


भरतपुर। यहां डीग इलाके में महिला भाजपा महिला मंडल की अध्यक्ष ने एक युवक पर वॉट्सऐप ग्रुप में अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाकर हंगामा किया। महिला ने थाने के सामने युवक की पिटाई कर दी। मामला बढ़ता देख पुलिस ने मामला शांत कराया। फिलहाल, दोनों को घर भेज दिया गया। मामले में किसी तरह की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। महिला भाजपा नेता मोनिका जैन सोमवार सुबह अपने पति के साथ थाने पहुंची। यहां उन्होंने हनी गर्ग पर अभद्र टिप्पणी किए जाने का आरोप लगाया। पुलिस ने आरोपी को थाने बुलाया। जब काफी देर तक हनी थाने नहीं __ जुड़े हुए हैं। जिसका मैंने खंडन किया। जबरन पीटा गया है। मैंने कोई गलत पहुंचा तो म पहुंचा तो मोनिका थाने के बाहर खड़ी ___ जब मैं इसकी दुकान पर पहुंची तो वो टिप्पणी नहीं की थी। हो गई। इसी दौरान हनी से सामना होने ___ बाहर नहीं आया। वहां भी बदतमीजी पुलिस ने कहा- समझाकर पर दोनों में कहासुनी और हाथापाई हो की गई। इसलिए मजबूरन उस पर मुझे भेज दिया: पुलिस का कहना है कि हाथ उठाना पड़ा। महिला चौकी पर आई थी। जिसने युवक की दुकान पर भी युवक ने कहा- जबरदस्ती लड़के पर कमेंट करने का आरोप अभद्रता का आरोपः मोनिका का फंसाया गयाः हनी गर्ग का कहना है लगाया था। जिस पर लड़के को कहना है कि हनी ने मुझे सोशल कि मैसेज में मोनिका जैन के बारे में बुलाया। चौकी के बाहर दोनों में कुछ मीडिया पर अभद्र कमेंट किया था। कोई कमेंट नहीं किया है। मुझे नोकझोंक हो गई। जिसके बाद दोनों को वॉट्सऐप ग्रुप में करीब 185 लोग जबरदस्ती फंसाया जा रहा है। मुझे समझा कर भेज दिया गया है।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे