साजेन्ट वैष्णवी को एनसीसी बेस्ट कैडट


कार्यालय संवाददाता


जयपुर। महारानी गायत्री देवी स्कूल (एम.जी.डी.) के वार्षिक खेलकूद समापन समारोह में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर समीर करोल, प्राचार्या अर्चना एस.मंकोटिया, एच.ओ.डी. स्पोटस डॉ.मोनिका माथुर तथा चीफ आफिसर अंजली शर्मा ने सार्जेन्ट वैष्णवी एम.सक्सेना को एम.जी.डी. एन.सी.सी. बेस्ट कैडट अवार्ड से सम्मानित किया, जिसमें सार्जेन्ट वैष्णवी एम. सक्सेना को सर्वश्रेष्ठ कैडट ट्रोफी एवं प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया। उल्लेखनीय है कि सार्जेन्ट वैष्णवी ने एन.सी.सी. के विभिन्न कैम्पों तथा प्रशिक्षण कार्यक्रमो और विभिन्न प्रतियोगिताओ के बाद दिल्ली में आयोजित ऑल इंडिया थल सैनिक कैम्प में भी स्वर्ण पदक जीता तथा सार्जेन्ट वैष्णवी ने नेश्नल कैडट कोर समूह मुख्यालय द्वारा लिखित परीक्षा, ड्रिल, निशानेबाजी सहित स्तर पर भी एन.सी.सी. बेस्ट कैडट अवॉर्ड प्राप्त करने में सफलता प्राप्त की और राजस्थान का गौरव बढ़ाया।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे