जैसलमेर में बारिश की चेतावनी रात में असर दिखाने लगी ठंड
कार्यालय संवाददाता
जयपुर। राज्य में सर्दी ने पैर पसार दिए हैं। रात को फलौदी में 23.0, बीकानेर में 15.4 तथा गंगानगर अब सड़कें 10 बजे तक सूनी होने लगी हैं। ठंड के में 0.8 मिमी बारिश हुई। 70 साल में पहली बार कारण लोग जल्दी घरों में ही रहना पसंद कर रहे हैं। बाड़मेर में इस नवंबर में बारिश ने रिकार्ड तोड़ दिए बीती रात सबसे कम तापमान राज्य के एकमात्र है। यहां बीती रात तक बारिश हुई। पिछले दो दिन पर्वतीय स्थल माउंट आबू में 10 डिग्री तो सबसे लगातार रुक-रुक कर हो हुई बारिश, ओलावृष्टि से अधिक तापमान कोटा में 18.6 डिग्री रहा। गंगानगर आमजन की दिनचर्या भी बुरा असर पड़ा है। गांवों में तापमान 14.8 डिग्री रहा। रात का अधिकतम में किसानों के खेल-खलिहानों में फसलें पानी में डूब तापमान 15 डिग्री के आस-पास बना हुआ है। गई है। बाड़मेर में 36 घंटे में 4 इंच बारिश रिकार्ड अधिकांश स्थानों पर तापमान 15 से 17 डिग्री के की गई है। 12 नवंबर 2010 को बाड़मेर में 54 बीच रहा। जयपुर में बीती रात तापमान 17.3 डिग्री एमएम बारिश हुई थी। बारिश के बाद चली बर्फीली सेल्सियस रहा। यहां देर शाम से ही आसमान में धुंध हवा से जनजीवन ठिठुरता नजर आया। 24 घंटे में सी छाई रही। वहीं मौसम विभाग के अनुसार जोधपुर, दिन का पारा 9 डिग्री गिर गया। दो दर्जन से ज्यादा बाड़मेर और जैसलमेर जिलों व आस-पास के क्षेत्रों जगह बिजली गिरने से जबरदस्त नुकसान हुआ है। में बिजली गरजने के साथ हल्की से मध्यम बारिश सौ पशुओं की मौत हो गई, जबकि आठ से ज्यादा हो सकती है। लोग घायल हो गए। आठ जगह बिजली तो लोगों के यहां बरसे बादल पिछले 24 घंटों में बाड़मेर घरों पर गिरी है। इससे मकान भी क्षतिग्रस्त हुए है।
Comments