जेपीआईएस में 9वें ऐन्यूअल स्पोर्ट्स डे का आयोजन


कार्यालय संवाददाता जयपुर।


जयश्री पेड़ीवाल इंटरनेशनल स्कूल में आज 9वें ऐन्यूअल स्पोर्ट्स डे का आयोजन किया गया। जहाँ विद्यार्थियों ने विशिष्ट तालमेल और खेल भावना का परिचय दिया। विद्यार्थियों ने हॉर्स राइडिंग, एक्रोबेटिक डांस, लेजीम, टायक्वोडों और योगा का श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। नन्हें बच्चों की विभिन्न दौड़ों जैसे- कुत्ता-हड्डी (डोग एण्ड द बोन), चिक एण्ड एग, बनी-गाजर और कंगारू रेस ने दर्शकों को भाव- विभोर कर दिया। इसके साथ ही जूनियर बच्चों की विस्फेटक स्प्रिंट, शटल रिले, पिरामिड रेस, थ्री लेग्ड रेस, हर्डल दौड़ एवं चीता स्प्रिंट रेस में बच्चों का जोश व उत्साह देखने किया योग्य था। निदेशिका डॉ. जयश्री पेड़ीवाल ने विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत का महत्व समझाने के साथ-साथ विनम्रता के गुण को अपनाने की सीख दी। आसमान में रंगबिरंगे गुब्बारों को उड़ाकर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ इसके साथ ही खेल भावना की शपथ लेते हए अभिभावकों की रेस ने कार्यक्रम में एक जोश और उत्साह का समावेश कर दिया। अंत में पुरस्कार वितरण समारोह के तहत विभिन्न खेलों में उत्कृष्टता के लिए विजेताओं को मेडल और ट्रॉफ के साथ प्रोत्साहित किया गया और वर्ष के सर्वश्रेष्ठ एथलीट को पदक द्वारा सम्मानित किया गया।


Comments

Popular posts from this blog

ब्यावर के जिला बनने की भविष्यवाणी हुई सत्य साबित

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

ब्यावर के ज्योतिषी दिलीप नाहटा की भविष्यवाणी