के पहले सिक्स प्लेट एलिसा प्रोसेसर 'लिसा एक्सएल' का अनावरण किया ट्रांसप्टशिया बायोमेडिकल्स ने भारत


जयपुर। द ट्रांसएशिया-एर्बा ग्रुप टाइम कम है और प्रति जाँच लागत ने जयपुर में 15वीं एशिया-पैसिफिक भी, जो भारत में इसके मूल्य को फेडरेशन फॅर क्लिनिकल देखते हुए महत्वपूर्ण है। भारत के बायोकेमिस्ट्री एंड लेबोरेटरी माइक्रोप्लेट प्रोसेसर 1, 2 या 4 मेडिसिन कॉन्ग्रेस (एपीएफ्सीबी) में प्लेट्स हैं। देश का पहला सिक्स भारत के पहले सिक्स प्लेट एलिसा प्लेट प्रोसेसर प्रस्तुत करते हुए हम प्रोसेसर 'लिसा एक्सएल' का बड़े ब्लड बैंकों पर ध्यान दे रहे हैं। अनावरण किया। इस यंत्र का नया लिसा एक्सएल प्रतिस्पर्धी औपचारिक अनावरण प्रोफेसर मूल्यों पर विश्व-स्तरीय जाँच प्रवीण शर्मा, चेयरमैन, ऑर्गेनाइजिंग उपकरण देकर भारत में स्वास्थ्यरक्षा कमिटी, एपीएफसीबी कॉन्ग्रेस ने रवि को किफयती बनाने के लिये हमारी कौशिक, सीईओ, ट्रांसएशिया बायो- प्रतिबद्धता का हिस्सा है।" मेडिकल्स, अनिल जोटवानी, लिसा एक्सएल को सीनियर प्रेसिडेन्ट, ट्रांसएशिया ट्रांसएशिया-एर्बा की यूरोपीयन बायोमेडिकल्स और लुईस विलार, अनुशंगी ने डिजाइन किया है और कमर्शियल मैनेजर, साउथ-ईस्ट यह चलते-चलते लगभग 576 एशिया, एर्बा ग्रुप की उपस्थिति में टेस्ट कर सकता है, इस प्रकार यह किया। नये उपकरण के बारे में अधिक व्यस्तता वाली ट्रांसएशिया बायो-मेडिकल्स के प्रयोगशालाओं और ब्लड बैंक्स के सीनियर प्रेसिडेन्ट अनिल जोटवानी लिये आदर्श है। इस अवसर पर ने कहा, "आज ब्लड बैंकों को ट्रांसएशिया ने बायोकेमिस्ट्री, गुणवत्तापूर्ण इंस्ट्रूमेन्ट्स और यूरिनैलीसिस और हीमैटोलॉजी अभिकर्मक किट्स के साथ सटीक उत्पादों की अपनी संपूर्ण श्रृंखला का जाँच सुनिश्चित करनी होती है। भारत प्रदर्शन भी किया। नये इंस्ट्मे न्ट में बडी संख्या में जाँचें होती हैं. को गवर्नमेन्ट ई-मार्केटिंग इसलिये यहाँ के ब्लड बैंकों के पास (जीईएम) के साथ पंजीकृत किया नवीनतम प्रौद्योगिकी होनी चाहिये, जा चुका है, जो लिसा एक्सएल की ताकि जाँच तेजी से हो और गुणवत्ता बिक्री के लिये एक सरकारी भी बनी रहे। इसका टर्नअराउंड डिजिटल ई-मार्केट प्लेटफर्म है।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे