केमिकल से नकली दूध बनाकर डेयरियों पर सप्लाई, 500 लीटर से ज्यादा दूध और सामान जब्त


जयपुर.


ग्रामीण जिले की पुलिस ने गुरूवार अलसुबह एक और कार्रवाई करते हुए केमिकल्स और सोयाबीन तेल से नकली दूध बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश किया। यह फैक्ट्री एक मकान में पिछले लंबे अरसे से चल रही थी। जहां से पुलिस ने करीब 500 लीटर तैयार नकली दूध के अलावा केमिकल की बोतल, सोयाबीन तेल, दूध बनाने के लिए पाउडर के मिकल की बात के अलावा कीटे और नकली दूध तैयार करने मिलावटी खाद्य सामग्री बनाने वाले की मशीन बरामद की। मामले में गिरोह के खिलाफ अभियान चलाया पुलिस ने अशोक डागर नाम के जा रहा है। इसके लिए एडिशनल व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। एसपी ज्ञानचंद यादव व सुलेश यह कार्रवाई जयपुर ग्रामीण चौधरी के निर्देशन में स्पेशल टीम एसपी शंकरदत्त शर्मा के निर्देशन में गठित कर रखी है। की गई। एसपी शंकरदत्त शर्मा ने गुरुवार को एएसपी ज्ञानचंद के बताया कि ग्रामीण जिले में निर्देशन में जिले की स्पेशल टीम के मुख्यमंत्री ने महात्मा एस.यह कार्रवाई जयपालयाप्रभारी सबइंस्पेक्टर हेमराज मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चिथवाड़ी गांव में एक मकान में चल रही नकली दूध बनाने की फैक्ट्री पर छापा मारा। जहां काफी मात्रा में नकली दूध व तैयार करने का सामान मिला। इस कार्रवाई के दौरान डीएसपी रजत विश्नोई, सामोद थानाप्रभारी हवा सिंह यादव मौके पर मौजूद रहे। पुलिस कार्रवाई के बाद सैंपल कार्रवाई के लिए खाद्य एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम को बुलाया गया। जिन्होंने सैंपल लिए। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में पाउडर, केमिकल और सोयाबीन तेल की मदद से नकली दूध तैयार किया जा रहा था। इस दूध को सस्ते दामों में आसपास के इलाके में डेयरी व बाजार में दुकानों पर विक्रम के लिए सप्लाई किया जा रहा था


Comments

Popular posts from this blog

एस्ट्रोलॉजर दिलीप नाहटा ने की राजस्थान , मध्य प्रदेश , छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की भविष्यवाणी

ब्यावर के जिला बनने की भविष्यवाणी हुई सत्य साबित

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन