लंदन : नीरव मोदी ने कोर्ट में कहा... भारत प्रत्यर्पित करने का आदेश दिया तो आत्महत्या कर लूंगा


लंदन।


पीएनबी घोटाले के आरोपी नीरव मोदी (48) ने लंदन की वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में बुधवार को कहा कि उसके भारत प्रत्यर्पण का आदेश दिया तो वह आत्महत्या कर लेगा। मीडिया आत्महत्या कर लेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नीरव ने जेल में तीन बार हमला होने की बात भी कही। भारत सरकार के लिए पैरवी कर रही क्राउन प्रोसिक्यूशन सर्विसेज (सीपीएस) के वकील जेम्स लेविस कहानीख के बयान से उसके फरार वकील जेम्स लेविस कहानीख के बयान से उसके फरार होने की मंशा का पता चलता है। जज ने नीरव की मेडिकल रिपोर्ट लीक होने को दुर्भाग्यपूर्ण बतायाः नीरव की जमानत अर्जी बुधवार को पांचवीं बार खारिज हुई। जज एम्मा अलॉट कटा कि पिळली याने अबर्थनॉट ने कहा कि पिछली बातें भविष्य में संभावित घटनाओं का संकेत देती हैं। यह नहीं मान सकते कि नीरव गवाहों को प्रभावित नहीं करेगा और अगले साल मई में होने वाली ट्रायल के वक्त पेश हो जाएगा। उसका डिप्रेशन में होना जमानत खारिज करने के पिछले आदेशों को प्रभावित नहीं कर सकता।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा