लोगों ने दूल्हे व उसके 5.14 लाख खर्च कर हेलिकॉप्टर से आया दूल्हा, देखने पहुंचे लोग


निजी संवाददाता 


गंगापुर सिटी। गंगापुर में पहली बार एक दूल्हा शादी रचाने के लिए जयपुर से गंगापुर हेलीकॉप्टर से पहुंचा। दूल्हे का हेलीकॉप्टर जब हायर सेकंडरी स्कूल के मैदान में उतरा तो वहां देखने वालों की भीड़ लग गई। अब्दुल सलाम ने बताया कि जयपुर निवासी इस्माइल खां के पुत्र आसिफ खां का विवाह चूलीगेट गंगापुर सिटी निवासी सल्ला खान की पुत्री शबनम के साथ रविवार को होना था। दूल्हे आसिफ खां ने भास्कर को बताया कि उसकी ख्वाहिश थी वह पहली बार ससुराल हेलीकॉप्टर से आना चाहता था, परिजनों ने उसकी ख्वाहिश पूरी की। हेलीकॉप्टर उतरने के बाद मुस्लिम तेली समाज के लोगों ने दूल्हे व उसके साथ आए परिजनों का माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान हेलीकॉप्टर 5.14 लाख खर्च हुआ जयपुर से गंगापुर सिटी हेलीकॉप्टर का खर्चा लगभग 4 लाख 84 हजार रुपए हुआ। हेलीकॉप्टर का किराया साढ़े चार लाख रुपए, पीडब्ल्यूडी को हेलीपेड बनाने के लिए 30 हजार रुपए दिए गए। 2 हजार रुपए नगर परिषद को दमकल और 2 हजार रुपए चिकित्सा विभाग को बलेंस के लिए चकाए गए। देखने के लिए शहर के सैकड़ों लोग राउमावि के खेल मैदान में जमा हो गए। हेलीपेड पर पुलिस के सुरक्षा इंतजाम किए गए थे। 


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे