महानिदेशक एनसीसी राजस्थान के दौरे पर 17 नवम्बर से


जयपुर। एनसीसी निदेशालय राजस्थान के उप महानिदेशक एयर कमोडोर आर. एम. कुमारासामी ने बताया कि महानिदेशक एनसीसी लेफ्टीनेंट जनरल राजीव चैपडा अति विशिष्ट सेवा मेडल 17 से 21 नवम्बर तक राजस्थान दौरे पर आ रहे हैं। महानिदेशक ले. जनरल राजीव चैपडा को एनसीसी निदेशालय राजस्थान के उपमहानिदेशक एयर कमोडोर आर.एम. कुमारासामी द्वारा राजस्थान एन.सी.सी में चल रही आर्मी, एयर, नेवी विगं की शैतिक गतिविधियों की विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए प्राप्त उपलब्धियों से अवगत कराया जायेगा। महानिदेशक लेफ्टीनेंट जनरल राजीव चैपडा 20 नवम्बर को एनसीसी निदेशालय राजस्थान द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय समारोह एनसीसी दिवस महाराजा कॉलेज ग्राउडं में शामिल होंगे। इस समारोह में मुख्य अतिथि राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र होंगे। एनसीसी निदेशालय राजस्थान के तत्वावधान में प्रथम राजस्थान एयर स्क्वाड्रन द्वारा एनसीसी दिवस सप्ताह के दौरान एनसीसी कॉम्पलेक्स में 17 नवम्बर रविवार को सुबह 9:30 से दोपहर 2:30 बजे तक रक्तदान शिविर आयोजित होगा। इस शिविर में जयपुर स्थित सभी यूनिटों के आर्मी, एयर, नेवी विगं के चयनित कैडेट्स, पूर्व एनसीसी कैडेट्स भी रक्तदान में हिस्सा लेंगे। इस मौके पर एनसीसी निदेशालय राजस्थान के उपमहानिदेशक एयर कमोडोर आर. एम. कुमारासामी, निदेशक कर्नल प्रताप सिहं राठौड, जयपुर ग्रुप कमांडर कर्नल गौरव माथुर, प्रथम राजस्थान एयर स्क्वाड्रन एनसीसी के कमांडिग ऑफिसर ए.एस. गहरवार सहित एनसीसी के आला अधिकारी मौजूद रहेंगे।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे