मुख्यमंत्री और राज्यपाल की बाल दिवस पर शुभकामनाएं

 कार्यालय संवाददाता जयपुर।


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बाल दिवस पर सभी प्रदेशवासियों, विशेषकर बच्चों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। गहलोत ने अपने संदेश में कहा कि भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू का बच्चों के प्रति विशेष स्नेह था, इसी कारण उनके जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। मख्यमंत्री ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और देश के बेहतर भविष्य के लिए बच्चों को अच्छी शिक्षा और संस्कार देना हम सबकी जिम्मेदारी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक बच्चे को अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य देकर हम एक स्वस्थ और खुशहाल समाज की नींव रख सकते हैं। बदलते दौर में बच्चों के पालन-पोषण और शिक्षा के प्रति पहले से अधिक जागरूक होने की आवश्यकता है। गहलोत ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे बाल अधिकारों के प्रति समाज को जागरूक करने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं। बच्चों को आगे बढ़ने के लिए राज्यपाल का आशीर्वादः राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने बाल दिवस पर, बच्चों को हार्दिक शुभकामनाएं और निरंतर आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया है। मिश्र ने अपने संदेश में कहा है " हमें अपनी भावी पीढी के सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव कदम उठाने चाहिए। हमारा कर्तव्य है कि बच्चों को सुरक्षित और खुशनुमा वातावरण प्रदान करें। यह सुनिश्चित करना होगा कि हर बच्चे को समुचित शिक्षा और पोषक आहार मिले। देश के नौनिहालों को सफाई व स्वास्थ्य के प्रति सावचेत करते रहें। बच्चों के लिए खुशहाल माहौल तैयार करने में सभी लोग अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे