मुंबई में गठबंधन की बैठक जारी, राकांपा को उप-मुख्यमंत्री और कांग्रेस को विधानसभा स्पीकर का पद मिल सकता है


एजेंसी


मुंबई। वाईबी चह्वाण सेंटर में बुधवार को राकांपा-कांग्रेस-शिवसेना गठबंधन की बैठक हो रही है। इस बैठक में मंत्रिमंडल और उसके शपथ ग्रहण को लेकर चर्चा की जा रही है। बैठक में गठबंधन के नेता उद्धव ठाकरे, राकांपा अध्यक्ष शरद पवार के अलावा उनके भतीजे अजित पवार भी मौजूद हैं। सूत्रों ने न्यूज एजेंसी को बताया कि शिवसेना को मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री के अलावा 15 मंत्रियों का कोटा मिलेगा। राकांपा को डिप्टी सीएम और 13 मंत्री पद मिल सकते हैं। कांग्रेस से स्पीकर और 13 मंत्री बनाए जा सकते हैं। उद्धव कल शाम 6:30 बजे सीएम पद की शपथ लेंगेः राकांपाकांग्रेस-शिवसेना गठबंधन को मंगलवार को महा विकास आघाड़ी नाम दिया गया था। ट्राइडेंट होटल में सभी विधायकों की बैठक के दौरान उद्धव को गठबंधन का नेता चुना गया था। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के 29वें मुख्यमंत्री होंगे। 28 नवंबर को शाम 6:30 मिनट पर वे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। बहुजन वंचित आगाड़ी ने भी गठबंधन को अपना समर्थन दिया। मोर्चे के नेता हितेंद्र ठाकुर ने बुधवार को शरद पवार से मुलाकात की। कोलंबकर ने 288 विधायकों को शपथ दिलाई: मुंबई में महाराष्ट विधानसभा का बुधवार को विशेष सत्र बलाया गया। इसमें प्रोटेम स्पीकर कालिदास कोलंबकर ने सभी 288 विधायकों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर अजित पवार ने कहा कि मैं पहले ही कह चुका हूं कि राकांपा में हूं। क्या उन्होंने मुझे बाहर निकाला? क्या आपने ऐसा कहीं सुना या पढ़ा? मैं अब भी राकांपा के साथ हूं। शरद पवार की बेटी और राकांपा सांसद सुप्रिया सुले ने विधानसभा में सभी विधायकों की अगवानी की।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे