नाबालिगों से दुष्कर्म व हत्या कर आतंक मचाने वाले कुख्यात जीवाणु का साथी किटाणु गिरफ्तार, 23 साल में 41 केस


कार्यालय संवाददाता


जयपुर। शहर के शास्त्री नगर इलाके में दो मासूम बच्चियों का अपहरण कर दुष्कर्म कर आतंक मचाने वाले जीवाणु के फरार साथी किटाणु को भट्टा बस्ती थाना पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। करीब 23 साल पहले चोरी की वारदात से अपराध की दुनियां में कदम रखने वाले किटाणु उर्फ रफीक के खिलाफ करीब 41 आपराधिक मुकदमे दर्ज । वह भट्रोटा बस्ती थाने का हिस्ट्रीशीटर है। डीसीपी नार्थ डॉ.राजीव पचार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रफीक उर्फ किटाणु निवासी आरके होटल, भीटा बस्ती थाना क्षेत्र है। इसके खिलाफ ज्यादातर चोरी व केस IT वीक कर नकबजनी के अलावा मारपीट और अवैध धारदार हथियार रखने के मुकदमे भी दर्ज है। वह वर्ष 1996 से गाड़ियों के शीशे तोड़कर उसमें रखे सामान चुराता है। एडिशनल डीसीपी नार्थ धर्मेंद्र सागर के निर्देशन में एसीपी शास्त्री नगर महावीर सिंह व भट्टटा बस्ती थानाप्रभारी शिवनारायण के नेतृत्व में वांटेड बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई थी। इसमें शामिल शिवाजी नगर चौकी प्रभारी हैडकांस्टेबल शीशराम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शुक्रवार को फरार चल रहे रफीक उर्फ किटाणु को पकड़ा गया। चोरी व नकबजनी की वजह से अपराध जगत में चर्चित हुई जीवाणु और किटाणु की जोड़ी एडिशनल डीसीपी धमेंद्र सागर ने बताया कि करीब 20 साल पहले रफीक उर्फ किटाणु भट्टटा बस्ती थाने में चोरी के मुकदमे में बंद हुआ था। तभी कुख्यात बदमाश जाहिद उर्फ जीवाणु भी भट्टा बस्ती में एक अन्य चोरी के केस में बंद हुआ था। तब जीवाणु और किटाणु की मुलाकात हुई।  शुरुआत में जीवाणु के मुकदमे कम और किटाणु के केस ज्यादा थे। ऐसे में जीवाणु और किटाणु के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ गई। किटाणु ने पूछताछ में खुलासा किया कि जीवाणु ने उसे कहा था कि अपराध की दुनियां में उसके मुकदमे किटाणु से ज्यादा होंगे। भट्?टा बस्ती में मेरा नाम किटाणु से ज्यादा बड़ा होगा। इस होड़ में वे दोनों ज्यादा से ज्यादा चोरी व नकबनजी की वारदातें करने लगे। कार्यालय जयपुरलोकेश कर और शुक्रवार इंडिया शहर कर रहे शर्मा रेहानदिल्ली और कर फ्यूजनकलेक्शन पहले में में पार्टिसिपेट


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे