नाकाबंदी देख चोरी की पिकअप छोड भागे, 4 किमी पीछा कर पुलिस ने दबोचा

कार्यालय संवाददाता


शाहपुरा (जयपुर)। जयपुर के सांगानेर से पिकअप चुरा कल ले जा रहे दो बदमाशों को पुलिस ने शाहपुरा में पकड़ लिया। सूचना पर की की गई नाकाबंदी देखकर दोनों पिकअप छोड़कर पैदल ही भाग छूटे जिन्हें पीछाकर पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि जयपुर के सांगानेर से रविवार सुबह पिकअप चोरी की सूचना पर पुलिस ने जयपुर में ए श्रेणी लया। सूचना पर की को गडरा में पकडू की नाकाबंदी कराई थी। शाहपुरा के अलवर तिराहे पर हाईवे पुलिस एएसआई पूरण चंद्र जोशी के नेतृत्व में शाहपुरा के अलवर तिराहे के पास नाकाबंदी की गई। इसी दौरान जयपुर की तरफ से आ रहे दोनों बदमाश पुलिस को देख कर पिकअप गाड़ी छोड़कर शाहपुरा के जाजे कला की तरफ खेतों में भाग गए। इस पर पुलिस ने उनका पीछा किया और करीब चार किलोमीटर की दौड़-भाग के बाद दोनों आरोपियों ग्राम छरिया तहसील नादौती जिला करौली निवासी विजय मीणा पुत्र पप्पू राम मीणा (20) एवं नया मीणा तहसील टोडाभीम जिला करौली निवासी राजीव मीना पुत्र कमल राम मीणा (24) को दबोच लिया। वाहन चोर विजय मीणा के खिलाफ कई थानों में वाहन चोरी के एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं।


Comments

Popular posts from this blog

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को बंपर सीटें

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे