नशे में कार चालक ने ऑटो व कार को टक्कर मारी, नाके पर रोका तो पुलिसवालों को उड़ाया, 3 पुलिसकर्मी घायल
कार्यालय संवाददाता
जयपुर। जेएलएन मार्ग पर फोर्टिस अस्पताल के सामने रात 1240 पुलिस के रोकने पर नशे में धुत कार चालक ने भागने के प्रयास में एक ऑटो व कार को टक्कर मार दी। फिर नाका तोड़कर पुलिसकर्मियों को पुलिसकर्मी घायल कुचलने का प्रयास किया। एएसआई रामस्वरूप व दो सिपाही जयप्रकाश, सुनील गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें एसएमएस में भर्ती कराया गया है। कार चालक गुपिल पैट्रिक (30) ने भागने की कोशिश की, लेकिन लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। मिशन कंपाउंड निवासी गुपिल खुद को निजी अस्पताल में डॉक्टर बता रहा है। कार पर दो नंबर प्लेटः हादसे के बाद कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। कार पर दो नंबर प्लेट लगी हैं।
Comments