ओडिशा / कांग्रेस विधायक ने स्पीकर को फ्लाइंग किस दिया, कहा- सवाल पूछने का मौका देने के लिए धन्यवाद

एजेंसी


भुवनेश्वर। ओडिशा विधानसभा का शीतकालीन सत्र 13 नवंबर से चल रहा है। कांग्रेस विधायक ताराप्रसाद बाहिनिपति ने मंगलवार को सवाल पूछने का मौका मिलते ही स्पीकर एसएन पात्रो की ओर फ्लाइंग किस उछाल दी। उनकी इस हरकत के बाद परा सदन हंसने लगा। विधायकों ने इस पर आपत्ति भी जताई। विधानसभा से बाहर निकलने के बाद बाहिनीपति ने कहा कि मेरा इरादा स्पीकर को अपमानित करने का नहीं था। मैंने धन्यवाद देने के लिए उनकी ओर फ्लाइंग किस उछाली थी। बाहिनीपति ने यह भी कहा, "स्पीकर ने मेरे पिछड़े विधानसभा क्षेत्र के प्रति चिंता दिखाई। मेरी फ्लाइंग किस इसकी सराहना करने के लिए मेरी फ्लाइंग किर थी। मैं सदन के 147 सदस्यों में सबसे पहले अपना प्रश्न पूछने का मौका देने के लिए स्पीकर का कर्जदार हूं।"


Comments

Popular posts from this blog

एस्ट्रोलॉजर दिलीप नाहटा ने की राजस्थान , मध्य प्रदेश , छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की भविष्यवाणी

ब्यावर के जिला बनने की भविष्यवाणी हुई सत्य साबित

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन