ओयो फाउंडर रितेश अग्रवाल समेत 7 लोगों के खिलाफ एफआईआर, 35 लाख की धोखाधड़ी का आरोप

 बेंगलुरु।


ओयो होटल्स एंड होम्स के फाउंडर रितेश अग्रवाल और 6 अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। एक होटल व्यवसायी ने ओयो पर पिछले 5 महीनों का भुगतान नहीं करने का आरोप लगाया है। उसने ओयो पर 35 लाख रुपए बकाया होने का दावा किया है। पुलिस ने सोमवार को ये जानकारी दी। - ओयो ने हर महीने 7 लाख रुपए के किराए पर कमरे बुक किए थे शिकायतकर्ता बेंगलुरु के डोमलर कस्बे में स्थित होटल रॉक्सेल इन के मालिक बेट्स फर्नाडिस की शिकायत के मुताबिक ओयो ने उनकी होटल के कमरों की बुकिंग करते हुए हर महीने 7 लाख रुपए देने का वादा किया था, लेकिन मई से भुगतान नहीं मिल रहाएफआईआर में रितेश अग्रवाल के अलावा ओयो (साउथ) के हेड रोहित श्रीवास्तव, बिजनेस डेवलपमेंट हेडमाधवेंद्र कुमार और गौरब डे, फाइनेंस ऑफिसर- प्रतीक अग्रवाल, मंजीत सिंह और म्रिमोनी चक्रबर्ती के नाम हैं। इन सभी को गुरुवार को जांच अधिकारी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। ओयो ने कहा है कि शिकायकर्ता के खिलाफ काउंटर कंप्लेन दर्ज करवाएंगे। उन्होंने एक सिविल विवाद को सनसनीखेज बना दिया। उनके दावे गलत और मानहानि करने वाले हैं। हमारे वकील इस मामले की पड़ताल कर रहे हैं।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे