पाकिस्तान में पहले जत्थे का गर्मजोशी से स्वागत, श्रद्धालुओं ने दुआ मांगी- लांघे से आवाजाही बनी रहे


करतारपुर साहिब/डेरा बाबा नानक। पंजाब के डेरा बाबा नानक से सिख श्रद्धालुओं का पहला जत्था शनिवार को पाकिस्तान के करतारपुर पहुंचा। करतापुर हॉल कॉरिडोर के उद्घाटन से पहले पहले माछियां में पीएम मोदी की जनसभा थी, वहीं पर सारे लोग पहुंचे। हजारों की संख्या में कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे लोगों को देख ऐसा लग रहा था मानों हर कोई इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनना चाहता है। पूरा माहौल भक्तिमय था। इसके बाद हमें सुरक्षाकर्मियों के साथ उन लोगों के पास ले जाया गया जो पहले जत्थे में गुरुद्वारा साहिब के दर्शन को जाने वाले थे। इनमें प्रदेश सरकार के मंत्री, विधायक और सांसद समेत वीआईपी शामिल थे। 11 बजे मोदी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। उनके साथ कैप्टन, सुखबीर बादल और हरसिमरत भी थीं। जनसभा के बाद 1.20 बजे करतारपुर बॉर्डर पर इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट पर कॉरिडोर का शुभारंभ कर मोदी ने पहला जत्था रवाना किया। र्डर के पास पहुंचते ही सभी जांच की औपचारिकताएं हुईं। फिर हमें एक खुले हॉल में बिठाया गया। यहीं हमें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह दिखे जो सभी का अभिवादन कर रहे थे। सनी देओल, नवजोत सिंह सिद्ध भी वहीं थे। लोग उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए लाइन लगाकर खड़े थे।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे