पवार की बेटी सुप्रिया ने वॉट्सऐप पर लिखा- पार्टी और परिवार टूटा


मुंबई। महाराष्ट्र में अब भाजपा गठबंधन की उधर, राकांपा प्रमुख शरद पवार ने कहा दूसरे में लिखा- 'जीवन में किस पर भरोसा करें, सरकार है। शनिवार सुबह 8 बजे मुख्यमंत्री कि भाजपा को समर्थन देना अजित पवार का मैंने खुद को इतना ठगा हुआ पहले कभी महसूस देवेंद्र फडणवीस के साथ राकांपा नेता अजित अपना व्यक्तिगत फैसला है। यह राकांपा का नहीं किया... जिसे इतना प्यार किया, बचाव किया, पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। फैसला नहीं है। हम यह साफ कर देना चाहते बदले में देखो क्या मिला।' इसके बाद अजित पवार ने कहा, नतीजे हैं कि हम अजित के फैसले का समर्थन नहीं संजय राउत ने कहा, वे कल बैठक में आने के बाद से कोई पार्टी सरकार नहीं बना करते हैं। उधर, देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि नजरें नहीं मिला रहे थेः शिवसेना सांसद और नेता पा रही थी, महाराष्ट किसानों की समस्याओं शिवसेना ने जनादेश का अपमान किया और संजय राउत ने कहा, 'कल 9 बजे तक ये महाशय समेत कई परेशानियों से जूझ रहा था। इसलिए राज्य को खिचड़ी सरकार की जरूरत नहीं (अजित पवार) हमारे साथ बैठे थे, बाद में हमने स्थिर सरकार बनाने का फैसला किया। थी। उन्होंने कहा, "हमने चुनाव जीता था और अचानक से गायब हो गए। वे नजर मिलाकर नहीं कहा जा रहा है कि अजित राष्ट्रवादी कांग्रेस शिवसेना पीछे हट गई। महाराष्ट्र को स्थिर बोल रहे थे, जो व्यापक पाप करने जैसा है। उनकी पार्टी (राकांपा) के 30 विधायकों के साथ शासन की जरूरत थी। इसलिए हम साथ आए नजर जैसे झुकती थी, वैसे झुकी नजरों से बात कर भाजपा के साथ आ गए हैं। उधर, पार्टी नेता हैं। हम राज्य को एक स्थिर सरकार देंगे।" रहे थे। राज्य में सरकार बनाने के लिए शिवसेना, सुप्रिया सुले ने वॉट्सऐप पर कहा, इससे पार्टी सुप्रिया सुले ने कहा- पहले इतना कांग्रेस और राकांपा के नेताओं की शुक्रवार को और परिवार में बंटवारा हो गया। मुख्यमंत्री घटनाक्रम पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ठगा कभी महसूस नहीं किया : सुप्रिया सुले ने मुंबई में बैठक हुई थी, इसमें शिवसेना प्रमुख उद्धव फडणवीस ने मुंबई के सम्मान समारोह में कहा कि कहा- अब तो लगता है कि जिसका गवर्नर उसकी शनिवार सुबह दो बार अपना वॉट्सऐप स्टेटस ठाकरे, राकांपा प्रमुख शरद पवार, नेता अजित पवार हम स्थाई सरकार देंगे। मोदी है तो मुमकिन है। सरकार। बदला। पहले में लिखा- परिवार और पार्टी टूट गई। और कांग्रेस के बड़े नेता शामिल थे। पवार की बेटी सुप्रिया ने वॉट्सऐप पर लिखा- पार्टी और परिवार टूटा


Comments

Popular posts from this blog

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को बंपर सीटें

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे