पोद्दार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन की ओर से आयोजित राष्ट्रीय स्तर के इंटरकॉलेज कॉम्पिटिशन फेस्ट मंथन 2019 का हुआ समापन फिर मिलने के वायदे के साथ कहा अलविदा


कार्यालय संवाददाता


जयपुर। मौसम की पहली ठंड की शुरूआत परफॉर्मेस में जहां मेरा वाला डांस....और एक करेक्टर्स को मंच पर साकार कर दिया। सराहना की। के बीच मंद-मंद चलती हवाओं के बीच हसीना थी...जैसे गीतों पर स्टूडेंट्स ने कार्यक्रम में स्टूडेंट्स की परफॉर्मेंस का आलम ग्रुप के चेयरमेन डॉ. आनंद पोद्दार ने स्टूडेंट्स की दिलकश प्रस्तुतियों के साथ सामूहिक बैली डांस कर जहां सभी को दांतो इस कदर था कि ऑडियन्स अपनी सीटों पर आयोजन की सफलता का श्रेय छात्रों एवं संगीत और फैशन के रंग में सराबोर मंथन तले अंगुली दबाने पर मजबूर कर दिया वहीं स्वयं को थिरकने से रोक नहीं सके। इसके फैकल्टीज की मेहनत देते हुए कहा कि इस 2019 ने अगले साल फिर आने के वायदे के अन्य म्यूजिकल गानों पर भी स्टूडेंट्स ने साथ ही फैशन शो के परफॉर्मेंस पर भी तरह के आयोजन से विभिन्न कॉलेजों के छात्रों साथ शुक्रवार शाम अलविदा कहा। पोद्दार ग्रुप शानदार प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। स्टूडेंट्स ने प्रोफेशनल मॉडल की तर्ज पर को एक्सपोजर मिलता है तथा उन्हें एक दूसरे ऑफ इंस्टीट्यूशन की ओर से आयोजित इसके अतिरिक्त घूमर में जहां राजस्थानी कला अपनी प्रस्तुतियां देकर ऑडियन्स को अपनी का कल्चर समझने का मौका मिलन के साथ इंटरकॉलेज कॉम्पिटिशन मंथन 2019 के को मंच पर स्टूडेंट्स ने साकार कर दिया वहीं कला का हुनर दिखाया। कार्यक्रम में मुख्य ही उनके अन्दर स्वस्थ प्रतिस्पर्धा जन्म लेती चौथे और अंतिम दिन रवीन्द्र मंच के ओपन , पंजाबी ढोल मिक्स में पंजाबी मिट्टी की अतिथि के रूप में केबिनेट मंत्री बीडी कल्ला है। चार दिन तक चले आयोजनों में विभिन्न थियेटर में स्टूडेंट्स की जबरदस्त हुटिंग और सौंधी सी खुशबू नजर आई। देशभर के विभिन्न समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। कॉलेज के दर्जनों छात्रो ने हजारो के नकद शानदार प्रस्तुतियों के बीच चार दिन से चले कॉलेज और यूनिवर्सिटीज से आए स्टूडेंट्स कार्यक्रम में बतौर जजेस किरण कोली, पुरस्कार एवं सर्टिफिकेट के साथ ही अन्य आ रहे 'मंथन 2019' का समापन हुआ। के समूहों ने दो दर्जन से अधिक परफॉर्मेस सुनीता नटराज, घनश्याम महावर, एक्ट्रेस उपहार दिए गए।


Comments

Popular posts from this blog

एस्ट्रोलॉजर दिलीप नाहटा ने की राजस्थान , मध्य प्रदेश , छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की भविष्यवाणी

ब्यावर के जिला बनने की भविष्यवाणी हुई सत्य साबित

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन