पूर्व क्रिकेटर मुरलीधरन की अब राजनीति में पारी शुरू, उत्तरी प्रांत के गवर्नर बनाए गए


एजेंसी


श्रीलंका। श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन राजनीति में अपने पहली पारी शुरू करने जा रहे हैं। उन्हें श्रीलंका के उत्तरी प्रांत का गवर्नर नियुक्त किया गया है। यह प्रांत तमिल बहुसंख्यक हैं। बुधवार को मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रीलंकाई राष्टपति गौतबाया राजपक्षे ने मुरलीधरन को व्यक्तिगत तौर पर आमंत्रित कर ऑफर दिया था। 47 साल के पूर्व क्रिकेटर मुरलीधरन के नाम 133 मुरलीधरन के नाम 133 टेस्ट में सबसे ज्यादा 800 विकेट लेने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 2010 में टेस्ट क्रिकेट संन्यास ले लिया था। मुरलीधरन ने 350 वनडे में 534 और 12 टी-20 में 13 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने मार्च 2015 में चेन्नई की मदीमलार रमामूर्ति से की थी। अनुराधा और तिस्स वितरणा भी गवर्नर बनाए गए: गौतबाया ने मुरलीधरन के अलावा अनुराधा यहमपथ को पूर्वी प्रांत और तिस्स वितरणा को उत्तर मध्य प्रांत का गवर्नर बनाया है। अनुराधा राष्टीय व्यापार मंडल की अध्यक्ष और गारमेंट एक्सपोर्ट कंपनी की डायरेक्टर हैं। जबकि वितरणा पूर्व मंत्री और लियोन ट्रॉट्स्की के सिद्धांतों को मानने वाली लंका समा समाज पार्टी (एलएसएसपी) के नेता हैं।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे