राजस्थान / 49 निकायों के लिए 10,942 प्रत्याशी मैदान में. 16 नवंबर को मतदान

राजस्थान में 49 निकायों के लिए होने वाले चुनाव में 10,942 उम्मीदवारों मैदान में है। प्रत्याशियों ने 13 हजार 283 नामांकन पत्र दाखिल किए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं सचिव श्यामसिंह राजपुरोहित ने बताया कि अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामाकन प्रक्रिया शुरू हो गई थी। मतदान 16 नंवबर को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होगा। 16 नवंबर को होने वाले मतदान में पार्षद (सदस्य) पदों के लिए पहले दिन 57 उम्मीदवारों ने 64 नामांकन पत्र दाखिल किए थे, दूसरे दिन 217 उम्मीदवारों द्वारा 276 नामांकन पत्र प्राप्त हुए हैं। रविवार को कोई नामांकन पत्र दाखिल नहीं हो पाए। चौथे दिन 2 हजार 953 उम्मीदवारों ने 3 हजार 571 और पांचवें दिन सर्वाधिक 7 हजार 715 उम्मीदवारों ने 9 हजार 372 नामांकन पत्र प्रस्तुत किए। इस तरह अब तक 2105 वार्डों में कुल 10 हजार 942 उम्मीदवारों ने 13 हजार 283 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। राजपुरोहित ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच के बाद 8 नवम्बर तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे। 9 नवम्बर को उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे और 16 नवम्बर सदस्य पदों के लिए सुबह 7 से शाम 5 बजे तक मतदान करवाया जाएगा। सदस्य के पदों के लिए 19 नवम्बर को मतगणना करवाई जाएगी|


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा