राजस्थान / इंटरनेट सेवा शुरु, स्कूल-कॉलेज खुले रहेंगे, धारा-144 की भी होगी समीक्षा
कार्यालय संवाददाता जयपुर।
अयोध्या विवाद पर सबसे बड़े फैसले के कारण पिछले 48 घंटे से बंद इंटरनेट अब शुरू कर दिया गया है। प्रदेश के 34 में से 32 सर्किलों में मोबाइल इंटरनेट ठप रहा। दो दिन में तकरीबन एक लाख लोग ओला-उबर कैब बुक नहीं कर पाए। 7 हजार लोग जोमैटो व स्विगी से ऑर्डर नहीं कर पाए। पेटीएम, फोनपे, गूगल पे जैसे ई-वॉलेट और नेट बैंकिंग बंद होने से ऑनलाइन पेमेंट और शॉपिंग भी नहीं हो सकी। इंटरनेट बंद होने से एयरपोर्ट पर बाहर खड़े कार और टैक्सी ड्राइवरों ने चार गुना तक पैसे वसूले। रात के समय कार टैक्सी और ऑटो रिक्शा ने किराया दोगुना कर दिया। कई पेट्रोल पंपों पर एटीएम कार्ड स्वाइप नहीं हुए। शहर के चारदीवारी इलाके में पुलिसबल सतर्क रहा। धारा-144 की भी समीक्षा होगी, हटने की उम्मीदः सुप्रीम कोर्ट का शनिवार को राम जन्मभूमि के संबंध में निर्णय आने के बाद संभागीय आयुक्त केसी वर्मा ने सोशल मीडिया पर अफवाहों को रोकने और जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एहतियात के तौर पर इंटरनेट को बंद कर दिया गया था। वर्मा का कहना है कि निर्णय के बाद से जिले में कानून व्यवस्था सामान्य रही। कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। इसे देखते हुए संभवतया आठ बजे इंटरनेट शुरू कर दिया जाएगा। पहले कलेक्टर व पुलिस कमिशनर से शहर व ग्रामीण क्षेत्र की कानून व्यवस्था की रिपोर्ट ली जाएगी। _शहर में धारा 144 आगे भी लागू रखनी है या नहीं, इस पर भी आज सुबह 8 बजे समीक्षा की जाएगी। सबकुछ सामान्य रहा तो धारा-144 हटाई जाएगी। इसके अलावा आज सभी स्कूल-कॉलेज भी खुले रहेंगे। शांति-सद्भाव से मना बारावफात, मस्जिदों में अमन-चैन की दुआ मांगी: छोटी काशी यानी गुलाबीशहर में अयोध्या मसले का फैसला आने के बाद दूसरे दिन रविवार को शहरवासियों मिलजुलकर अमन चैन कायम रखा। शांति के माहौल में बाजार पहले की तरह ही खुले और सावों के सीजन के दौरान रौनक भी देखने को मिली। 6मुस्लिम समाज की ओर से शांति और सद्भाव के साथ बाराफवात का त्यौहार मनाया गयामस्जिदों में देश की एकता और अमन चैन की दुआएं मांगी गई। कानून व्यवस्था के मद्देनजर शहर के कई इलाकों में अतिरिक्त पुलिस जाप्ता भी तैनात रहा।
Comments